Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / एक मंच पर आएं पीडीए के लोग- पूर्व मंत्री लालता प्रसाद चौधरी

एक मंच पर आएं पीडीए के लोग- पूर्व मंत्री लालता प्रसाद चौधरी

गाजीपुर।  वीर एकलव्य सेना फुलन देवी यादगार समिति के अध्यक्ष , समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव व धरना-प्रदर्शन के आयोजक सूरज राम बागी ने 5सूत्रीय ज्ञापन महामहिम राज्यपाल, उत्तर प्रदेश को द्वारा जिलाधिकारी गाजीपुर के माध्यम से पत्रक सौंपा। धरने में सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने कहा की PDA की लड़ाई समाजवादी पार्टी मजबूती से लड़ रही है। प्रदेश सरकार में लूट, हत्या, बलात्कार, छिनैती बिजली विभाग के द्वारा गरीबों का उत्पीड़न,फेंक मीटर से बिजली बिल की वसूली चरम सीमा पर है।  2027 में सभी PDA के लोग एक साथ मिलाकर मा.अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में सरकार बनाएंगे तभी न्याय मिल पायेगा। सपा के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक/पूर्व मंत्री चौधरी लालता प्रसाद चौधरी जी सभी PDA के लोगों को एक मंच पर आने का आह्वान किया। धरने  की अध्यक्षता परशुराम बिंद व संचालन विजय शंकर यादव (एडवोकेट) ने किया।सर्वश्री रामधारी यादव, अशोक बिन्द, गुलाब बिन्दु, रविंद्र प्रताप यादव,मदन यादव, चन्द्रशेखर बिन्दु, उपेन्द्र यादव, जगमोहन बिन्द, राजेंद्र बिन्द, सुशील जयसवाल,अच्छे बिन्द,श्रीमती शौर्या सिंह, बीभा पाल, बिन्दु बाला बिन्दु, रीना यादव, त्रिभुवन यादव, लक्ष्मण बिन्द, दारा, छन्नू सुग्गु, रामशीष इत्यादि लोग उपस्थित रहें।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

मुख्यमंत्री आवास योजना में गाजीपुर जिले को मिला पांचवां स्थान

गाजीपुर। परियोजना निदेशक राजेश यादव ने बताया कि जनपद गाजीपुर प्रदेश में मुख्यमंत्री आवास योजना …