Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सैदपुर सीएससी पर मनाया गया 25 कन्याओं का जन्मोेत्सव

सैदपुर सीएससी पर मनाया गया 25 कन्याओं का जन्मोेत्सव

गाजीपुर। महिला कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित योजना बेटी बचाई बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने तथा जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में आज दिनांक 04.02.2025 को सैदपुर सी०एस०सी० पर कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम किया गया जिसमें 25 नवजात पैदा हुई बच्चियों के जन्म की खुशी मनाते हुए केक काटकर कन्या जन्मोत्सव मनाया गया तथा बालिकाओं की माता को मिष्ठान बेबीकिट एवं तोलिया का वितरण कराया गया। साथ ही आशा ए० एन० एम० और उपस्थित लोगों को कन्या सुमंगला योजना की जानकारी देते हुए पात्र बालिकाओं को योजना से जोड़ने के संबंध में अवगत कराया गया। कार्यक्रम में अनिल कुमार सी०ओ० सैदपुर, तहसीलदार सैदपुर, चिकित्सा अधीक्षक सैदपुर और महिला कल्याण विभाग गाजीपुर के स्टाफ प्रियंका प्रजापति सेंटर मैनेजर, गौरव वर्मा काउंसलर चाइल्ड हेल्पलाइन उपस्थित थे। इसी क्रम में बिरनो ब्लॉक के मानपुर ग्राम में जयंती दशपुर में आंगनवाड़ी कार्यकत्री के साथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तथा जखनिया के जलालपुर में कन्या सुमंगला योजना, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, बाल संरक्षण संबंधी सेवाओं, बालविवाह प्रतिषेध के संबंध में ग्रामीण व बालकों को जागरूक किया गया, कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग गाजीपुर के स्टाफ चाइल्ड हेल्प लाइन कार्मिक जितेंद्र दुबे, अर्चना सिंह, तथा अंशु राय उपस्थित थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के लिए क्षेत्रवासियो ने सौंपा पत्रक

गाजीपुर। जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के साथ पुनर्निर्माण कराने …