Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / बाबा साहेब के संविधान को बचाने के लिए आगे आये पीडीए- डॉ. विरेन्द्र यादव

बाबा साहेब के संविधान को बचाने के लिए आगे आये पीडीए- डॉ. विरेन्द्र यादव

गाजीपुर। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार आज पीडीए चर्चा कार्यक्रम आयोजित करने की कड़ी में  जंगीपुर विधान सभा के बोगना गांव में  पीडीए चर्चा कार्यक्रम आयोजित हुई।  इस पीडीए चर्चा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉ. विरेन्द्र यादव ने  बाबा साहेब को गरीबों,पिछड़ो, दलितों का मसीहा बताते हुए कहा यह सरकार सत्ता के जोर पर अभिव्यक्ति की आजादी को छीनना चाहती है। इस सरकार का जनता के बुनियादी सवालों से कुछ भी लेना देना नही है। मंहगाई, बेरोजगारी,भ्रष्टाचार जैसी तमाम बुनियादी सवालों से जनता का ध्यान हटाने के लिए भाजपा नेता अनाप शनाप बयानबाजी करते रहते है। उन्होंने कहा मस्जिदों मे मंदिर खोजना,जातीय एवं मजहबी फितरत फैलाना इनका मूल मकसद रह गया है। मुल्क के अमन चैन के लिए मोदी-योगी सरकार खतरा बन गयी है। देशहित में जल्द से जल्द सत्ता से इन्हें बेदखल करना आवश्यक है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेन्द्र यादव,मुन्नीलाल राजभर, जितेन्द्र चौहान, दिनेश चौहान, संतोष चौबे,बृजेश सिंह, कामेश्वर चौहान आदि उपस्थित थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

मुख्यमंत्री आवास योजना में गाजीपुर जिले को मिला पांचवां स्थान

गाजीपुर। परियोजना निदेशक राजेश यादव ने बताया कि जनपद गाजीपुर प्रदेश में मुख्यमंत्री आवास योजना …