Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / एमजेआरपी स्कूल में 12वीं के छात्रों को दी गई फेयरवेल पार्टी

एमजेआरपी स्कूल में 12वीं के छात्रों को दी गई फेयरवेल पार्टी

गाजीपुर। महात्मा ज्योतिराव फूले पब्लिक स्कूल जगदीशपुरम गाजीपुर में मंगलवार को 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के संस्थापक व पूर्व सांसद जगदीश सिंह कुशवाहा ने दीप प्रज्जवलन करके किया। इस अवसर पर विद्यालय के जूनियर छात्र-छात्राओं ने गीत संगीत व नृत्य प्रस्तुत कर सीनियर छात्र-छात्राओं का मनोरंजन व सम्मान किया। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक ने अपने आर्शीवचन में कहा कि हम अनुशासन में रहकर ही लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। आगे आप जो कालेज स्तर पर शिक्षा प्राप्त करेंगे वह आपके जीवन की दिशा को निर्धारित करेगी अतः आप ईमानदारी और  मेहनत से शिक्षा ग्रहण कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करे एवं शिक्षको के बताए गए मार्गों का अनुसरण कर समाज और देश का नाम रौशन करें। इस अवसर पर संस्थापक महोदय के द्वारा जी लिखी गयी पुस्तक ‘पुर्नजागरण के लिए महापुरूषों का चिंतन व आंदोलन’ को 12वीं के छात्र-छात्राओं को वितरित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। इस अवसर पर विद्यालय के सह प्रबंधक माननीय संध्या कुशवाहा, विद्यालय के उप प्रधानाचार्य राकेश पाण्डेय, दिनकर सिंह, कृष्णानंद तिवारी, पवनेश कुमार, डा0 दीपिका, बसंत शर्मा, हरि सिंह, दीपक कुमार, संजीव अग्रहरी, प्रशांत त्रिपाठी, राकेश कुशवाहा व अन्य शिक्षकगण व कर्मचारी व छात्र उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का समापन करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य सुदर्शन सिंह कुशवाहा ने कहा कि आप आप सभी छात्र अपने भविष्य के निर्माता स्वयं हैं। अतः अपने भविष्य को सजाने और संवारने के लिए  सभी छात्र -छात्राएं मेहनत और लगनशीलता के साथ शिक्षा ग्रहण करते हुए आगे बढ़ें और अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। मैं आप सभी के सुखद भविष्य की कामना करता हूं। इस कार्यक्रम का संचालन जूनियर छात्र कृतिका और आरूष ने किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के लिए क्षेत्रवासियो ने सौंपा पत्रक

गाजीपुर। जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के साथ पुनर्निर्माण कराने …