गाजीपुर। स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिक्षक संघ (पी.जी. कॉलेज,गाज़ीपुर) के शिक्षक संघ की बैठक आज दिनांक 01 फरवरी 2025, दिन शनिवार को कक्ष संख्या 24 में दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. राम दुलारे ने किया।विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के वरिष्ठ संयुक्त मंत्री व महाविद्यालय शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष डॉ. जे. के. राव, पूर्व महामंत्री प्रो. जी. सिंह, जिला महाविद्यालय शिक्षक संघ के पदाधिकारी प्रो. अवधेश सिंह ने मंच ग्रहण करते हुए बैठक को विषय पर केंद्रित रखा और दिशा-निर्देशन किया।शिक्षक संघ के पदाधिकारीगण डॉ. नीतीश भारद्वाज, डॉ. गोपाल यादव और डॉ. धर्मेंद्र उपस्थित रहे। महाविद्यालय शिक्षक संघ के महामंत्री डॉ. मनोज कुमार सिंह ने परिसर के अंदर शिक्षकों के प्रति बढ़ती अनुशासनहीनता, अशिष्टता और दुर्व्यवहार पर रोक लगाने और दोषियों के विरुद्ध विश्वविद्यालय परिनियमावली, परीक्षा नियमावली और अनुशासन नियमावली के अंतर्गत त्वरित कार्रवाई किए जाने का प्रस्ताव रखा।महामंत्री ने इस प्रकार की घटनाओं पर महाविद्यालय स्तर पर अविलंब कार्रवाई के साथ अग्रेतर कार्रवाई हेतु विश्वविद्यालय प्रशासन और जिला प्रशासन को अवगत कराने का प्रस्ताव रखा, जिसे शिक्षक संघ कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारीगण, प्रो. सुजीत सिंह,प्रो. धर्मराज सिंह, इं. बी. सी. झा, प्रो. लवजी सिंह, प्रो. वी. के. सिंह, प्रो. विनय दूबे, प्रो. पी. एन. यादव, डॉ. अखिलेश कुमार सिंह, डॉ. यशवन्त मौर्या, डॉ. अमित कुमार सिंह, डॉ. सुशील कुमार सिंह, डॉ. शैलेन्द्र सिंह, डॉ. अनुज कुमार मिश्र, डॉ. गौतमी जैसवारा, डॉ. उमा निवास मिश्र, डॉ. अविनाश राय, डॉ. राकेश वर्मा, डॉ. रवि शंकर वर्मा इत्यादि शिक्षकों ने बहुमत में स्वीकृति और समर्थन के साथ कार्रवाई हेतु माँग -पत्र पर हस्ताक्षर करके प्रस्ताव पारित किया। शिक्षक संघ द्वारा पारित और प्रस्तुत माँग-पत्र पर अविलंब कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए आगे परिसर को शिक्षकों के कार्य करने हेतु सुरक्षित और सम्मानजनक नहीं बनाया जाता है तो कार्य का बहिष्कार किया जाएगा और स्थिति से विश्वविद्यालय प्रशासन और शासन- प्रशासन को कार्यवाही हेतु अवगत कराया जाएगा,जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन की होगी।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: लटिया महोत्सव के तैयारी का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
गाजीपुर। 2 फरवरी को मनाया जाने वाले लटिया महोत्सव कि शनिवार को तैयारी का जायजा …