Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / प्रापर्टी डीलरों पर लगी लगाम, डीएम के पत्र से उप निबंधक गाजीपुर के कार्यालय में मचा हड़कंप

प्रापर्टी डीलरों पर लगी लगाम, डीएम के पत्र से उप निबंधक गाजीपुर के कार्यालय में मचा हड़कंप

गाजीपुर। गाजीपुर नगर में गाजीपुर महायोजना 2031 लागू होते ही जिला प्रशासन ने शासन के नियमों को शत-प्रतिशत लागू कराने के लिए सख्‍ती का रुख अपनाया है। जिलाधिकारी/अध्‍यक्ष नियंत्रक प्राधिकारी गाजीपुर ने उप निबंधक गाजीपुर को पत्र लिखकर यह अवगत कराया है कि शासनादेश दिनांक 3 दिसंबर 2024 के परीपेक्ष्‍य में महायोजना 2031 के प्रस्‍तावित पार्क, खुले स्‍थल, हरित पटिका, क्रीड़ा स्‍थल और महा योजना के मार्गों का बैनामा के अभिलेखों में अनिवार्य रुप से भू उपयोग का अंकन कराना सुनिश्‍चित करें। जिलाधिकारी ने पत्र में उल्‍लेख किया है कि महायोजना में मार्ग, प्रस्‍तावित पार्क, खुले स्‍थल, हरित पटिका, क्रीड़ा स्‍थल पर अवैध अतिक्रमण को हल हाल में रोकें। जिलाधिकारी के इस पत्र से रजिस्‍ट्री विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। क्‍योंकि प्रापर्टी डीलर मिलीभगत कर के महायोजना में प्रस्‍तावित पार्क, खेल मैदानों और सड़कों का अवैध अतिक्रमण कर लाखों का भ्रष्‍टाचार कर रहे हैं।

 

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्‍थान, तुलसीपुर में 21 मई को लगेगा रोजगार मेला

गाजीपुर! निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन, उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार दिनांक 21.05.2025 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण …