Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / बीजेपी ने डा. भीमराव अम्बेडकर को दिया है सम्मान- पूर्व विधायक शिवपूजन राम

बीजेपी ने डा. भीमराव अम्बेडकर को दिया है सम्मान- पूर्व विधायक शिवपूजन राम

गाजीपुर। संविधान गॊरव अभियान के तहत देवकली, चितॊरा, तरांव, पियरी, मउपारा मे आयोजित बॆठक को संबोधित करते हुए भाजपा के पूर्व विधायक सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय के अधिन डा अम्बेडकर फाउंडेशन के सदस्य सदस्य शिवपूजन राम ने कहा भारतीय जनता पार्टी ने बाबा साहब डा० भीमराव अम्बेडकर को जो सम्मान दिया हॆ कांग्रेस सहित अन्य किसी दल ने नही दिया।आज गॆर भाजपा दलों को संविधान खतरे मे नजर आ रहा हॆ।आपात काल सहित समय समय पर कांग्रेस ने अपने हिसाब से संविधान का संशोधन करके धज्जियां उङाया उस समय खतरा नही लगा। पूर्व विधायक ने कहा सन 52 व 54 के चुनाव मे बाबा साहब को हराने के लिए कांग्रेस ने कार्य किया।नेहरू जी ने प्रमुख समितियों से बाहर रख्खा।इंदिरा गांधी ने मण्डल आयोग को लागू करके आरक्षण नही दिया न तो भारत रत्न दिया।सन 1951 मे मंत्रीमण्डल से क्षुब्ध होकर बाबा साहब को इस्तीफ देना पङा।सन 1990 मे भाजपा समर्थित सरकार से भारत रत्न मिला।कांग्रेस ने 356 का 88 बार दुरुपयोग किया।आपातकाल मे 42 वां संशोधन कर मॊलिक अधिकारो का हनन किया उस समय कांग्रेस सहित गॆर भाजपा दलो को संविधान खतरे मे नजर नही आया।भाजपा ने डा० अम्बेडकर अर्तराष्ट्रीय केन्द्र दिल्ली मे,भीम एप,125 वीं जयन्ती पर सिक्का,2016 मे अत्याचार अधिनियम,जीवन से जुङे पांच स्थलो को पंचतीर्थ के रुप मे विकसित कर सम्मान दिया जिसे दलित,पिछङा,तथा समाज के कमजोर वर्ग कभी भुला नही सकते।इस अवसर पर नरेन्द्र कुमार मॊर्य,सोनू राम,मुजीबर्हमान,राजेश जायसवाल,चन्द्रिका राम गॊतम,कोमल राम , तेरसू यादव,कृपाशंकर कुशवाहा,रामानन्द अरोङा ,सहित काफी संख्या मे लोग मॊजूद थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

मुख्यमंत्री आवास योजना में गाजीपुर जिले को मिला पांचवां स्थान

गाजीपुर। परियोजना निदेशक राजेश यादव ने बताया कि जनपद गाजीपुर प्रदेश में मुख्यमंत्री आवास योजना …