Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / एमजेआरपी स्कूल में मनाया गया बाल दिवस

एमजेआरपी स्कूल में मनाया गया बाल दिवस

गाजीपुर। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिवस 14 नवंबर 2024 को महात्मा ज्योतिराव फूले पब्लिक स्कूल जगदीशपुरम गाजीपुर के प्रांगण में बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया। नेहरू जी के जयंती के शुभ अवसर पर बाल-मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विद्यालय के संस्थापक व पूर्व सांसद मा0 जगदीश सिंह कुशवाहा ने दीप प्रज्ज्वलित किया व चाचा नेहरू के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए मेले का शुभारम्भ किया। मुख्य अतिथि महोदय ने छात्रों द्वारा लगाये गये स्टालों का अवलोकन करते हुए स्वादिष्ट व्यंजन चखकर उनका उत्साहवर्धन किया और बच्चों को बाल दिवस की बधाई देते हुए कहा कि देश में बाल दिवस जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस पर बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है जिन्हें बच्चे बड़े प्यार से चाचा नेहरू कहकर पुकारते थे। नेहरू जी को बच्चों से बहुत लगाव था और उनका मानना था कि बच्चे देश के भविष्य हैं। बच्चों को अच्छी शिक्षा व स्वास्थ्य दिये जाने की जरूरत है ताकि वे भविष्य में समाज व देश के विकास में अपना योगदान दे सकें। बाल दिवस के शुभ अवसर पर विद्यालय प्रबंधक मा0 राजेश कुशवाहा ने बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएंे देते हुए कहा कि बाल दिवस का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अधिकारों की रक्षा करना , उन्हेें सुरक्षित माहौल देना और शिक्षा और स्वास्थ्य पर ध्यान देना है। यह दिन बच्चों के खुशी का प्रतीक है , साथ ही उनके अधिकारों के प्रति समाज में जिम्मेदारी को बढ़ावा देता है।  इस बाल मेले में स्वच्छता का ध्यान रखते हुए छात्रों द्वारा विभिन्न प्रकार के खाने पीने की चीजों से लेकर अनेक तरह के खेलों के भी स्टाल लगाये गये थे। इस मेलेे का बच्चे व अभिभावकों ने खूब लुत्फ उठाया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुर्दशन सिंह कुशवाहा, राकेश पाण्डेय, दिनकर सिंह, सरस्वती सिंह, संजीव अग्रहरी, अनुपमा वर्मा, कुष्णानंद तिवारी, सुरेश प्रसाद चैरसिया, हरि कुशवाहा, राज नारायण कुशवाहा, बसंत शर्मा, दीपक कुमार, महेश चैहान, पवनेश कुमार एवं समस्त शिक्षकगण व छात्र उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल गाजीपुर में धूमधाम के साथ आयो‍जित किया गया बाल मेला

गाजीपुर। सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेज के अंतर्गत सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में  भारत के …