गाजीपुर। वादी मुकदमा शिवम सिंह पुत्र अंजनी सिंह निवासीग्राम गौरा थाना सादात जनपद गाजीपुर हालपता ग्राम परसनी थाना सैदपुर जिला गाजीपुर उम्र करीब 22 वर्ष को 04 अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा राजाराम आईटीआई कालेज बहदग्राम मलिकपुर के पास से एक वाहन मे बैठाकर करीमुल्लापुर नहर पुलिया पर ले जाना तथा वहां पर मारते पीटते हुये वीडियो बनाना, अवैध सम्बन्ध के मामले मे फंसाने की धमकी देना, पैसा मांगना तथा वादी के खाता से यूपीआई के माध्यम से 42520/- रुपये अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा अपने एकाउन्ट में ट्रांसफर करवाने के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 236/24 धारा 140(2), 308(5), 115(2), 351(3) B.N.S व धारा 65, 66, 66ग I.T Act थाना सैदपुर गाजीपुर पर पंजीकृत हुआ था । अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 28.10.2024 को अज्ञात अभियुक्तगण की पतारसी सुरागरसी के क्रम में मुखबिर खास की सूचना पर भितरी अण्डरपास के पास से अभियुक्त मनीष यादव पुत्र सुभाष यादव निवासी ग्राम बघरा अव्वल थाना तरवा जिला आजमगढ़ उम्र करीब 21 वर्ष को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त मनीष यादव के पास से 01 अदद तमंचा .315 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस .315 बोर तथा 2500 रुपये नगद बरामद हुआ। तथा अभियुक्त उपरोक्त के पास मौजूद मोटरसाइकिल नं. UP50AN7487 का कोई कागजात न होने के कारण अन्तर्गत धारा 207 M.V. Act में सीज किया गया। जिसके क्रम में मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी तथा 01 अदद तमंचा .315 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस .315 बोर की बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0स0 238/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-01.मनीष यादव पुत्र सुभाष यादव निवासीग्राम बघरा अव्वल थाना तरवा जिला आजमगढ़ उम्र करीब 21 वर्ष
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल गाजीपुर में धूमधाम के साथ आयोजित किया गया बाल मेला
गाजीपुर। सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेज के अंतर्गत सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में भारत के …