नगर का प्रतिष्ठित विद्यालय सनबीम स्कूल महाराजगंज गाजीपुर को गुणगाव स्थित होटल लीला एम्बिएन्स मे आयोजित एजुकेशन वर्ल्र्ड की तरफ से इण्डिया स्कूल रैंकिग 2024-25 मे पूरे जनपद में नम्बर वन को एड डे स्कूल के खिताब से नवाजा गया। यह बताते हुए अत्यन्त प्रसन्नता हो रही है कि एजुकेशन वर्ल्र्ड द्वारा आयोजित इस अवार्ड सेरेमनी में डी0एच0के0 एडुसर्व के चेयरमैन डा0 दीपक मधोक जी वाइस चेयरमैन डा0 भारती मधोक जी तथा डी0एच0के0 एडूसर्व की डायरेक्टर मिस अमृता वर्मन जी के साथ सनबीम स्कूल महाराजगंज गाजीपुर के डायरेक्टर श्री प्रवीण कुमार सिंह जी एकमंच पर उपस्थित रहे। यह अवार्ड किसी भी विद्यालय को उनके कठोर परिश्रम एवं लगन से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु अपने अनोखे प्रयासों के लिए दिया जाता है। सनबीम गाजीपुर ने बहुत कम समय में शिक्षा जगत मे अपने नाम को विशिष्टता के शिखर पर पहुचा दिया है। विदित हो कि प्रत्येक वर्ष देश के समस्त विद्यालयों को उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ठ कार्यों का अवलोकन कर एजुकेशन वर्ल्र्ड में विभिन्न मापदंडो के आधार पर पुरस्कृत किया जाता है। जिसमे सनबीम गाजीपुर को पूरे जनपद में नम्बर वन को एड डे स्कूल के सम्मान से पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के निदेशक श्री नवीन सिंह जी ने इस अवसर पर कहा कि यह हमारे लिए अत्यन्त गौरव व हर्ष का क्षण है कि हमारा विद्यालय दिन प्रतिदिन शिक्षा ही नही अपितु विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के क्षेत्र में उचाईयों के एक नये आयाम को छू रहा है। उन्होनें कहा कि हमारे अध्यापकों कर्मचारियों के अथक परिश्रम का फल ही है जो आज इस आयाम पर हम पहुच सके है हमारा विश्वास है कि आगे आने वाले समय में हम इसी तरह से उन्नति के नये आयामों को छूते रहेगे। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना कुमारी ने विद्यालय के निदेशक प्रवीण कुमार सिंह को इस अवार्ड के बधाई देते हुए कहा कि सनबीम स्कूल में बच्चों के शैक्षणिक, बौद्धिक, मानसिक तथा शारीरिक विकास पर विशेष जोर दिया जाता है। यही कारण है कि सनबीम स्कूल जिले का नम्बर वन विद्यालय के रूप में जाना जाता है। विद्यालय के चेयरमैन के0 पी0 सिंह ने इस मौके पर कहा कि आज सनबीम स्कूल विभिन्न शहरों में अपना प्रथम स्थान बनाते हुए गाजीपुर का एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान बन चुका है। और पूरे देश में अपना स्थान बना रहा है। इस अवसर पर सनबीम गाजीपुर की डिप्यूटी डायरेक्टर शोभा सिंह, डायरेक्टर नवीन सिंह, प्रवीण सिंह, स्मिता सिंह, प्रधानाचार्या अर्चना कुमारी, एकेडमिक हेड, उप प्रधानाचार्या, समस्त को आर्डिनेटर समस्त इंचार्ज एवं विद्यालय के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: व्यापारी को जान से मारने के लिए अपहरण करने वाला आरोपी गिरफ्तार
गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक …