Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / श्री महंथ रामाश्रय दास पीजी कॉलेज भुडकुड़ा गाजीपुर में धूमधाम के साथ मनाया गया गांधी जयंती

श्री महंथ रामाश्रय दास पीजी कॉलेज भुडकुड़ा गाजीपुर में धूमधाम के साथ मनाया गया गांधी जयंती

गाजीपुर। श्री महंथ रामाश्रय दास पीजी कॉलेज भुडकुड़ा गाजीपुर में 2 अक्‍टूबर को राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर बृजेश कुमार जायसवाल के कुशल दिशा निर्देशन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया साथ ही साथ महात्मा गांधी द्वारा बताए गए परम लक्ष्य स्वच्छता पर विशेष जोर दिया गया शासन के मंशा अनुसार स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता उद्देश्य को चरितार्थ करते हुए महाविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी ,शिक्षक, शिक्षिकाएं ,कर्मचारी,  स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा एवं आसपास के प्रांगण की विधिवत साफ सफाई की  इसके पश्चात वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी ब्रजेश कुमार सिंह एवं महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक सत्य प्रकाश सिंह के द्वारा राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर माल्यार्पण का कार्य किया गया साथ ही साथ बच्चों को स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत स्वच्छता को अपने स्वभाव एवं संस्कार में अमल लाने की बात कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर संजीव सेन सिंह ने की उन्होंने बताया की स्वच्छता से हम अपने तन मन को स्वच्छ रख सकते हैं और स्वच्छता से हम अपने शरीर में होने वाली अनेक बीमारियों से बच सकते हैं साथ ही साथ भारत को आत्मनिर्भर बनाने के संकल्प को पूरा कर सकते हैं और जब भारत आत्मनिर्भर बनेगा तभी भारत विकासशील देश की श्रेणी से विकसित देश की श्रेणी में आ सकेगा जो कि भारत के लिए अत्यंत सम्मान एवं उच्च प्रतिष्ठा की बात होगी। उक्त कार्यक्रम में प्रो रमेश कुमार ,प्रो शिवानंद पांडे, प्रो प्रकाशचंद पटेल ,प्रो संजय कुमार, डॉ संतोष मिश्रा, डॉ  प्रदीप राय ,डॉ धनंजय उपाध्याय ,डॉ राजेश केसरी, डॉ सुनील सिंह पटेल, डॉ सर्वेश्वर सिंह, डॉ संतोष यादव ,डॉ शेषनाथ यादव,श्री धर्मेंद्र सरोज, श्री धर्मेंद्र मौर्य, डॉ विजय कुमार कनौजिया डॉ सौरभ मौर्य ,सुश्री जागृति गुप्ता, संध्या गुप्ता, डॉ सुनील सिंह गौतम , डॉ गुरु दयाल गुप्ता, डॉ सर्वानंद सिंह, डॉ अरिमर्दन सिंह ,शेखावत अली ,मृत्युंजय सिंह सहित महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।।

 

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गांधी जी का स्वतंत्रता आन्दोलन में अहम योगदान- प्रोफे० (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय

गाजीपुर। महात्मा गांधीजी का भारत की स्वतंत्रता के आन्दोलन में अहम योगदान था। गांधीजी हमेशा …