Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / श्री दशरथ कैकेयी श्रीराम संवाद व विदाई लीला का मंचन देख दर्शक हुए भावविभोर

श्री दशरथ कैकेयी श्रीराम संवाद व विदाई लीला का मंचन देख दर्शक हुए भावविभोर

गाजीपुर। अति प्राचीन रामलीला कमेटी हरिशंकरी के तत्वावधान में लीला के पांचवें दिन हरिशंकरी स्थित श्रीराम चबूतरा पर दशरथ कैकेई श्रीराम संवाद व विदाई मांगने के प्रसंग का मंचन हुआ। रामलीला शुरू होने से पूर्व कमेटी के मंत्री ओमप्रकाश तिवारी, संयुक्त मंत्री लक्ष्मी नारायण, उपमंत्री लव त्रिवेदी, मेलाप्रबंधक मनोज कुमार तिवारी, उप प्रबंधक मयंक तिवारी, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने श्रीराम लक्ष्मण सीता का पूजन आरती किया। इसके बाद बंदे वाणी विनायकौ आदर्श रामलीला मंडल के कलाकारों द्वारा मंच पर श्री दशरथ कैकेई तथा श्री राम संवाद व विदाई मांगने की लीला का मंचन हुआ। जिसमें दर्शाया गया कि महाराज दशरथ को मालूम हुआ कि महारानी कैकेई कोपभवन में फटे पुराने वस्त्र धारण करके कोप भवन में जाकर जमीन पर लेट गई है तो वे अपने राज दरबार से उठकर महारानी कैकई को मनाने के लिए कोप भवन में पहुंचते हैं और उनके नाराज होने का कारण पूछते हैं। महाराज दशरथ के वचन को सुनकर कैकेई ने याद दिलाया कि महाराज देवा सुर संग्राम में आपने दो वरदान देने को कहा था वह समय आ गया। महाराज दशरथ ने कहा कि प्रिये मुझे अपनी बात याद है तुम जब चाहे वरदान ले सकती हो मैंने जो प्रतिज्ञा किया है वह अटल है। कहा कि रघुकुल रीति सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन न जाई। मैं अपने प्रिय पुत्र श्रीराम का सौगंध लेकर कहता हूं कि तुम अभी इसी समय वरदान मांगो तुम्हें क्या चाहिए। महाराज के वचन को सुनकर कैकेई ने कहा कि महाराज पहले वरदान में मेरे पुत्र भरत को अयोध्या का राज आपको देना होगा। इसके बाद तापस वेष विसेषि उदासी चौदह बरिश राम बनवासी। दूसरे वरदान में आपके बड़े पुत्र श्रीराम को तपस्वी का भेष धारण करके चौदह वर्ष के लिए वन में जाना होगा। महाराज दशरथ राम वन गमन की बात सुनकर मूर्छित होकर जमीन पर गिर पड़ते। महाराज के मूर्छित होने की बात  जब राज दरबार में कुलगुरु वशिष्ठ और श्रीराम को मिलता है तो वे महारानी कैकई के कक्ष में पहुंचकर महाराज के मूर्छित होने की बात को सुनते है। इस बात को सुनकर श्रीराम माता-पिता के वचन को निभाने हेतु वहां से माता कौशल्या के कक्ष में जाकर उनसे आज्ञा लेकर श्रीराम और लक्ष्मण सीता तपस्वी का वेष धारण करके माता कैकेई के कक्ष में पहुंचते हैं। महाराज दशरथ ने अपने प्रिय पुत्र श्रीराम सीता तथा लक्ष्मण को तपस्वी के वेष में देखकर विलाप करने लगते हैं। उनके विलाप को देखकर श्रीराम अपने पिता जी को अनेक प्रकार से समझा बूझाकर उनसे वन जाने की आज्ञा लेकर श्रीराम लक्ष्मण सीता प्रस्थान के दिये। इस भाव विभल दृश्य को देखकर सभी उपस्थित दर्शक भावुक हो गए। इस मौके पर कमेटी के मंत्री ओमप्रकाश तिवारी, उपमंत्री लव कुमार त्रिवेदी, प्रबंधक मनोज कुमार तिवारी, उप प्रबंधक मयंक तिवारी, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, पं0कृष्ण बिहारी त्रिवेदी, राजकुमार शर्मा, राम सिंह यादव, सरदार राजन सिंह उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गांधी जी का स्वतंत्रता आन्दोलन में अहम योगदान- प्रोफे० (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय

गाजीपुर। महात्मा गांधीजी का भारत की स्वतंत्रता के आन्दोलन में अहम योगदान था। गांधीजी हमेशा …