गाजीपुर। गोपीनाथ पीजी कालेज में आयोजित स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का समापन आज बुधवार को गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती के दिन हो गया। स्वच्छता पखवाड़ा के समापन को लेकर गोपीनाथ पीजी कालेज के एनएसएस छात्रों ने श्रमदान, निबंध, भाषण प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती के दिन महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि देते हुए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान कालेज प्राचार्या डॉ सुधा त्रिपाठी ने बताया कि सरकार द्वारा गांधी जयंती के दिवस स्वच्छता अभियान प्रारंभ किया गया है जिसका असर यह हुआ है कि कॉलेजों में पढ़ने वाले युवा इस अभियान को गति देने सामने आ रहे है। गांधी जी स्वयं स्वच्छता के पथ पर थे इसलिए कॉलेज परिसर में सफाई अभियान के जरिये उनके जन्मदिवस का स्मरण किया गया। इस अवसर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी मुनव्वर अली, डॉ वेद प्रकाश तिवारी, डॉ अंजना तिवारी, डॉ गिरीश चंद्र, डॉ चन्द्रमणि पांडेय, सईदुज़्ज़फर, विजय लक्ष्मी त्रिपाठी, प्रतिमा पांडेय, गीतांजली यादव, डॉ रंजना पांडेय के अतिरिक्त समस्त प्राध्यापकगण व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …