Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / शाह फैज स्कूल में धूमधाम के साथ मनाई गई महात्माा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती

शाह फैज स्कूल में धूमधाम के साथ मनाई गई महात्माा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती

गाजीपुर। शाह फैज़ विद्यालय के प्रांगण में गाँधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती धूम धाम से मनायी गयी। सर्वप्रथम विद्यालय के निदेशक डॉ नदीम अधमी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और गाँधी जी व लाल बहदुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। उन्होंने सभी को गाँधी जयन्ती व लाल बहदुर शास्त्री जयन्ती की बधाई दी व साथ ही सभी से ईमानदारी व अहिंसा के पथ पर चलने की अपील की व सभी को स्वच्छता की शपथ दिलायी। इसके पश्चात् विद्यालय के संगीत के अध्यापक श्याम कुमार शर्मा के निर्देशन में विद्यालय के विद्यार्थियों पुष्कर जी उपाध्याय, आकृति, अतीफा व अलीफा ने गाँधी जी के प्रिय भजन ‘वैष्णव जन ते’ व ‘रघुपति राघव राजा राम’ प्रस्तुति की। विद्यालय के विद्यार्थियों ने गाँधी जी की विचारधारा को प्रस्तुत करने के लिए गांधी जी के तीन बंदरों द्वारा दिए गए सन्देश ‘बुरा मत कहो, बुरा मत देखो व बुरा मत सुनो’ को भी प्रस्तुत किया। विद्यालय के विद्यार्थियों स्वरित, पुष्कर जी उपाध्याय एवं अर्णव ने अपने भाषण के माध्यम से गाँधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन से जुडी बातें बताईं। कार्यक्रम की साज सज्जा उमेश प्रजापति ने की थी। स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए एक सेल्फी पॉइंट भी बनायी गयी थी। इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी विद्यार्थी, निदेशक डॉ नदीम अधमी, प्रधानाध्यापक इकरामुल हक़, उप प्रधानाचार्य (प्रशासन) डॉ प्रीति उपाध्याय, उप प्रधानाचार्य (शैक्षणिक) नेहा कुरैशी, सहायक प्रधानाचार्य राजेश सिंह, परीक्षा नियंत्रक हनीफ अहमद, मुख्य अध्यापिका चंदना श्रीवास्तव, प्री प्राइमरी इंचार्ज प्रियंका सिंह, वरिष्ठ अध्यापक रत्नेश शुक्ल, योगेश पांडेय व अन्य उपस्थित थे। इसके अतिरक्त अन्य शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात् सभी ने विद्यालय परिसर की सफाई की।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

शिवप्रताप सिंह ने गाजीपुर का नाम किया रौशन, असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर के पद पर हुआ चयन

गाज़ीपुर। करंडा थानांतर्गत मैनपुर ग्राम सभा निवासी शिवप्रताप सिंह का चयन असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर …