Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / एमएलसी प्रतिनिधि प्रदीप पाठक ने गांव में भ्रमण कर बनाये भाजपा के सदस्‍य

एमएलसी प्रतिनिधि प्रदीप पाठक ने गांव में भ्रमण कर बनाये भाजपा के सदस्‍य

गाज़ीपुर। लोकप्रिय एमएलसी विशाल सिंह चंचल जी के निर्देश पर उनके प्रतिनिधि डॉ प्रदीप पाठक जी ने ग्राम सभा औरंगाबाद में प्रधान सुदामा बिंद जी ,क्षेत्र पंचायत सदस्य शिवमंगल जी और बूथ अध्यक्ष सुरेश राम बिंद जी , ग्राम सभा चकईसा उर्फ़ बखराबाद में प्रधान संजय बिंद जी और ग्राम सभा चकअब्दुलबहाव के ग्राम प्रधान जवाहिर बिंद जी ,क्षेत्र पंचायत सदस्य कन्हैया चौहान जी के नेतृत्व में  जनसम्पर्क कर सदस्यता अभियान के अंतर्गत आम जनमानस को सदस्यता ग्रहण करायी  प्रतिनिधि डॉ प्रदीप पाठक ने मोदी जी की नीतियों को बता कर और उनके योजनाओ के बारे में बता कर जनमानस के लिए किये जा रहे जन कल्याणकारी योजना से भी अवगत कराया,,,300 लोगों को सदस्यता ग्रहण करायी गई।इस अवसर पर सदर ब्लॉक के अनेको प्रधान (मोहाव, मीरनपुर सक्का,आदि), भरत बिंद, अजित पाण्डेय, सत्यदेव यादव, विपलाव रावत , आदि उपस्थित थे ।तत्पश्चात उन ग्राम सभाओं में जनसंववाद के दौरान औरंगाबाद में 25 के बी के ट्रांसफार्मर की खुटी जले होने की शिकायत पर सम्बन्धित अवर अभियंता और सहायक अभियंता से वार्ता कर तुरंत मरम्मत कराये जाने के लिए निर्देशित किया गया साथ हि डिलिया माइनर मे पूरा पानी नहीं आने पर पुरी क्षमता से पानी छोड़ने के लिए अधिशासी अभियंता देवकली पम्प खंड एक से बात की,आवास एवं रास्तों की समस्याओं के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को निदेशित किया तथा साथ हि  उन ग्राम सभाओं में अपने विधायक निधि से दिये गये कार्य योजनाओ का अवलोकन किया!गाँव के लोगों ने रास्ते के बन जाने से खुशी जाहिर की और माननीय एमएलसी को धन्यवाद ज्ञापित किया और भाजपा की सदस्यता सहर्ष स्वीकार की।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: व्‍यापारी को जान से मारने के लिए अपहरण करने वाला आरोपी गिरफ्तार

गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक …