Breaking News
Home / अपराध / दो शातिर चोर गिरफ्तार, सात बाइक बरामद

दो शातिर चोर गिरफ्तार, सात बाइक बरामद

गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 13.08.2024 को एवरग्रीन स्कूल थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर के पास से मुखबिरी सूचना के आधार पर अभियुक्तगण 1. अरुण कुमार पुत्र स्व0 नन्दू राम निवासी ग्राम बिन्दवलिया थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र करीब 24 वर्ष 2. सूरज कुमार पुत्र स्व0 अशोक राम निवासी बिन्दवलिया थाना कोतवाली गाजीपुर उम्र करीब 20 वर्ष  को गिरफ्तार किया गया एवंम् इनके पास से चोरी की कुल 07 अदद मोटर साइकिल व अभियुक्त अरुण कुमार के पास से 01 अदद तमंचा 0.315 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस 0.315 बोर बरामद हुआ । जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 365/2024 धारा 317(2),317(4),317(5),319(2),318(4) BNS व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का नाम पता

1.अरुण कुमार पुत्र स्व0 नन्दू राम निवासी ग्राम बिन्दवलिया थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र करीब 24 वर्ष

  1. सूरज कुमार पुत्र स्व0 अशोक राम निवासी बिन्दवलिया थाना कोतवाली गाजीपुर उम्र करीब 20 वर्ष

विवरण पूछताछ —  पूछताछ से अभियुक्त अरुण कुमार उपरोक्त अपनी गलती की माफी मांगते हुये बता रहा है कि हम दोनों लोग आपस में मिलकर योजना बनाकर जनपद गाजीपुर और आस पास के जिला जौनपुर, आजमगढ़ और बिहार में भी जाकर मोटर साइकिल की चोरी करते हैं। इसलिये यह तमंचा भी मैं अपनी सुरक्षा के  लिये पुलिस से बच बचाकर लेकर चलता हूँ। साहब हम दोनों लोगों ने मिलकर कई मोटर साइकिलों की चोरी किया है, उनमें से कुछ मोटर साइकिलों को बेच कर उससे मिले रुपयों को आपस में बराबर-बराबर बाँट लिया है। आज भी मैं अपने साथी के साथ चोरी की जो मोटर साइकिल छिपा कर रखा हूँ और उनको बेचने के लिये ग्राहक तय किया था और उस ग्राहक का यहीं पर इन्तजार करा रहा था। लेकिन आप लोगों ने आकर हम दोनों लोगों को पकड़ लिया । हम लोग चोरी की मोटर साइकिलों का नम्बर प्लेट बदल कर सुरक्षित स्थान पर छुपा देते हैं । इस समय हम दोनों लोग कुल 06 चोरी  की मोटर साइकिलों को छुपाकर रखा है । दूसरा व्यक्ति सूरज कुमार भी पूछने पर अपने गलती की बार बार माफी माँगते हुये बता रहा है कि साहब आप लोग हमे भी माफ कर दीजिये । हमसे भी बहुत बड़ी गलती हो गयी है कि हम अपने साथी के साथ मिलकर मोटर साइकिलों की चोरी करते हैं और हम  दोनों उन्हीं मोटर साइकिलों को बेचकर अपना और अपने  परिवार का खर्च चलाते हैं। आज हम दोनों लोग चोरी करके जो मोटर साइकिल छिपा कर रखे हैं उनको बेचने के लिये ग्राहक तय किये थे और उस ग्राहक का यहीं पर इन्तजार कर रहे  थे। लेकिन आप लोगों ने आकर हम दोनों लोगों को पकड़ लिया । तत्पश्चात् हम पुलिस वाले मौके से पकड़े गये दोनों व्यक्तियों को साथ लेकर उनकी निशादेही पर चक हुसैन खलिसापुर से कुल 06 मोटर साइकिल को बरामद किये।

बरामदगी का विवरण  –

  1. एक अदद तमंचा .315 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस ( अभि0 अरुण कुमार से )
  2. मोटर साइकिल मो0 सा0 स्पलेन्डर प्लस काले रंग की बिना नम्बर
  3. मो0 सा0 सुपर स्पलेण्डर रंग काला बिना नम्बर प्लेट
  4. मो0 साइकिल सुपर स्प्लेण्डर रंग काला
  5. मोटर साइकिल HF डीलक्स हैवी ग्रे कलर की बिना नम्बर की
  6. मोटर साइकिल स्पलेन्डर प्लस रंग काला बिना नम्बर प्लेट
  7. मोटर साइकिल पैसन प्रो बिना नम्बर प्लेट काले रंग
  8. मोटर साइकिल पैशन प्रो कत्थई रंग बिना नम्बर प्लेट की।

आपराधिक इतिहास – अरुण कुमार पुत्र स्व0 नन्दू राम निवासी ग्राम बिन्दवलिया थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र करीब 24 वर्ष

  1. मु0अ0सं0 365/24 धारा 317(2),317(4),317(5),319(2),318(4) BNS व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर

आपराधिक इतिहास – सूरज कुमार पुत्र स्व0 अशोक राम निवासी बिन्दवलिया थाना कोतवाली गाजीपुर उम्र करीब 20 वर्ष

  1. मु0अ0सं0 365/24 धारा 317(2),317(4),317(5),319(2),318(4) BNS व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर

 

 

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …