Breaking News
Home / अपराध / सड़क दुर्घटना में प्राइवेट बैंककर्मी की मौत

सड़क दुर्घटना में प्राइवेट बैंककर्मी की मौत

गाजीपुर। सड़क दुर्घटना में प्राइवेट बैंककर्मी की मौत हो गयी। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार बृजेश यादव 26 वर्ष पुत्र विनोद यादव निवासी तमलपुरा मुहम्‍मदाबाद जो फिल्‍ड अफसर सेटिंग क्रेडिट केयर नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड फाइनेंस कंपनी में कार्यरत थे।  सोमवार को बृजेश यादव दिलदारनगर के शाखा पर जा रहे थे तभी सरहुला-दिलदारनगर मार्ग पर बहुअरा गांव के पास बकरी को बचाने में इनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गयी जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गये। आसपास के ग्रामीणों ने उन्‍हे सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र भदौरा में भर्ती कराया जहां चिकित्‍सकों ने मृत घोषित कर दिया। एसओ दिलदारनगर ने बताया कि शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

पुस्‍तक विमोचन के बाद हथियाराम सिद्धपीठ में 1 जुलाई को संघ प्रमुख मोहन भागवत करेंगे दर्शन-पूजन- अंकित जायसवाल  

गाजीपुर। आरएसएस मीडिया विभाग काशी प्रांत के अंकित जायसवाल ने बताया कि संघ प्रमुख मोहन …