Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गोपीनाथ ग्रुप आफ कालेजेज देवली सलामतपुर बहादुरगंज गाजीपुर में बीए, बीएससी, बीकाम, एमए, एमएससी और एमकाम में प्रवेश प्रारंभ

गोपीनाथ ग्रुप आफ कालेजेज देवली सलामतपुर बहादुरगंज गाजीपुर में बीए, बीएससी, बीकाम, एमए, एमएससी और एमकाम में प्रवेश प्रारंभ

गाजीपुर। गोपीनाथ ग्रुप आफ कालेजेज देवली सलामतपुर बहादुरगंज गाजीपुर की प्रबंध निदेशक डा. सुधा त्रिपाठी ने बताया कि ग्रुप के गोपीनाथ पीजी कालेज में बीए, बीएससी, बीकाम, बीबीए, एमए, एमएससी, एमकाम, एमएड, पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रारंभ है। उन्‍होने बताया कि बीए में हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी, संस्‍कृत, समाजशास्‍त्र, शिक्षाशास्‍त्र, भूगोल, राजनीति शास्‍त्र, गृह विज्ञान, मध्‍य कालीन इतिहास, अर्थशास्‍त्र, मनोविज्ञान, शारीरिक विज्ञान, और बीएससी में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, वनस्‍पति विज्ञान, गणित, जन्‍तु विज्ञान, कम्‍प्‍यूटर साइंस, माइक्रो बायोलाजी, विषय उपलब्‍ध है। इसके अलावा एमए में हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी, संस्‍कृत, समाजशास्‍त्र, शिक्षाशास्‍त्र, भूगोल, राजनीति शास्‍त्र, गृह‍ विज्ञान, मध्‍यकालीन इतिहास, अर्थशास्‍त्र और एमएससी में गणित, रसायन विज्ञान, जन्‍तु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, भौतिक विज्ञान विषय उपलब्‍ध है। उन्‍होने बताया कि हमारे शिक्षण संस्थान में डीएलएड, बीएड, बीपीएड, डीएड, और सीएमएस, एंड ईडी पाठ्यक्रम उपलब्‍ध है। गोपीनाथ फार्मेसी कालेज में डीफार्मा, एलोपैथ, एएनएम, डिप्‍लोमा आफ ऑप्‍टोमी, और एएनएम डिप्‍लोमा इन फिजियोथैरेपी, के पाठ्यक्रम उपलब्‍ध है। गोपीनाथ आईटीआई में इलेक्ट्रिशीयन और फीटर का ट्रेड उपलब्‍ध है। उन्‍होने कहा कि प्रवेश के जानकारी के लिए मोबाइल नम्‍बर 7991293850, 9115250250, 9450705809, 9838427374 पर संपर्क कर सकते हैं।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

पुस्‍तक विमोचन के बाद हथियाराम सिद्धपीठ में 1 जुलाई को संघ प्रमुख मोहन भागवत करेंगे दर्शन-पूजन- अंकित जायसवाल  

गाजीपुर। आरएसएस मीडिया विभाग काशी प्रांत के अंकित जायसवाल ने बताया कि संघ प्रमुख मोहन …