गाजीपुर। विद्युत मजदूर पंचायत का प्रतिनिधि मंडल अरविंद कुशवाहा के नेतृत्व में जनपद में विधुत उपकेंद्रो पर कार्यरत संविदा कर्मियों के चार माह के बकाया वेतन और मीटर रीडर के 24 महीने के ई पी एफ में हुई अनियमितता को लेकर अधीक्षण अभियंता से मिला वही जिला संरक्षण सुदर्शन सिंह ने बताया कि जनपद में मेसर्स भारत इंटरप्राइजेज जुनैद नगर इलाहाबाद कंपनी मैनपॉवर का कार्य विद्युत केंद्र पर करती है कर्मचारियों के वेतन को हड़पना चाह रही है जिसको लेकर हम लोगों ने अधीक्षण अभियंता को अवगत कराया है जिला मंत्री विजय शंकर राय ने कहा कि जनपद में मीटर रीडिंग का कार्य स्टर्लिंग कंपनी कर रही है जिसने बहुत अनियमिता फैलाया है मंडल अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव ने कहा कि कर्मचारी समस्याओं से संबंधित पत्रक अधीक्षण अभियंता को सौंप दिया गया है और समय रहते अगर इनका भुगतान नहीं हुआ तो जनपद में कार्य बहिष्कार और आंदोलन करना संगठन की मजबूरी होगी।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …