गाजीपुर। देश भर में मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रम में दाखिला के लिए आयोजित होने वाली नीट यूजी परीक्षा के परिणाम में मटुकपुर ग्रामसभा की सृष्टि ने 720 में 695 अंक लाकर आल इंडिया रैंक 2772 (कैटेगरी रैंक 980) प्राप्त की है।परीक्षा परिणाम की सूचना के समय सृष्टि अपने ननिहाल मुडियारी गांव के सेवानिवृत्त प्रवक्ता हरिद्वार सिंह यादव के घर पर थी।इस उपलब्धि की सूचना मिलते ही घर में जश्न का माहौल हो गया।सृष्टि के नाना-नानी,मामा-मामी समेत पूरा परिवार ने केक काटकर खिलाया।परिवारजनों सहित सहित सगे संबन्धियों तथा इष्ट मित्रों नें फोन कर बधाइयां दी।मटुकपूर गांव की रहने वाली सृष्टि के पिता प्रदीप कुमार यादव अधिवक्ता एवं शशिकला यादव वाराणसी में प्रा.विद्यालय की शिक्षिका है।सृष्टि तीसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की है।इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने के उपरांत सृष्टि बिना किसी कोचिंग किये घर पर रहकर नीट की तैयारी तथा साथ ही साथ बीएससी भी की। सफलता का मूल मंत्र पूछे जाने पर सृष्टि ने बतायी की क्रमबद्ध तरीके से संबंधित विषयों का अध्ययन व विशेषज्ञ शिक्षकों के मार्गदर्शन तथा माता पिता के सुझाव एवं उम्मीदें को मुख्य भूमिका बताई।कहा कि सफलता का कोई शार्ट-कट नही होता है।कडी मेहनत और प्रयासों से इसे पाया जा सकता है। सृष्टि की प्रारंभिक शिक्षा ननिहाल में नाना हरिद्वार सिंह यादव (प्रवक्ता) के संरक्षण में हुई थी। इसने अपने नाना नानी को अपना आदर्श बताया। इस मौके पर मामा ग्रीनमैन डा.अरविन्द कुमार,अखिलेश यादव,मौसी अनुपमा यादव,दादा इंद्रदेव यादव, अभय, अजय, इंजी. संतोष कुमार, शशांक गौरव, प्रांजल, सक्षम, खुशी सहित आदि लोगों ने मौके पर केक काटा और मिठाइयां बांटी।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …