Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर लोकसभा में कुल 55.22 प्रतिशत हुआ मतदान, जीत-हार की अटकलों का दौर शुरू

गाजीपुर लोकसभा में कुल 55.22 प्रतिशत हुआ मतदान, जीत-हार की अटकलों का दौर शुरू

गाजीपुर। लोकसभा चुनाव में मतदान के समाप्ति तक कुल 55.22 प्रतिशत मतदान हुआ। जखनियां में 56.5 प्रतिशत, सैदपुर में 55.34 प्रतिशत, गाजीपुर में 57.66 प्रतिशत, जंगीपुर में 57.2 प्रतिशत, जमानियां में 49.97 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे ज्‍यादा मतदान गाजीपुर सदर विधानसभा में 57.66 प्रतिशत और सबसे कम मतदान जमानियां विधानसभा में 49.97 प्रतिशत हुआ। गाजीपुर मुख्यालय पर नगर पालिका अध्‍यक्ष सरिता अग्रवाल, पूर्व अध्‍यक्ष विनोद अग्रवाल ने अपने बूथ पर जाकर मतदान किया। उद्योग व्‍यापार मंडल के जिलाध्‍यक्ष अबू फकर खां अपने धर्मपत्‍नी के साथ अपने बूथ पर मतदान किया। डॉ. प्रशांत शेरपुर कलां जूनियर हाईस्‍कूल में जाकर अपने बूथ पर जाकर मतदान किया। सर्वदलीय संर्घष समिति के संस्‍थापक अरूण सिंह ने अपने धर्मपत्‍नी के साथ अपने बूथ पर मतदान किया। बीएसएनएल के सीनियर एसडीई आतीश कुमार श्रीवास्‍तव ने आरटीआई बूथ पर अपना मतदान किया। मतदान के बाद अब मतगणना 4 जून को जंगीपुर मंडी समिति में होगा। गांव से लेकर शहर और कस्‍बो में जीत-हार को लेकर अटकल बाजिया शुरू हो गयी है। समर्थक अपने-अपने तर्को से अब अपने प्रत्‍याशी का जीत का दावा कर रहें है। बलिया लोकसभा के दो विधानसभा जहूराबाद में 56.14 प्रतिशत और मुहम्‍मदाबाद में 53.10 प्रतिशत मतदान हुआ। कृष्‍ण सुदामा ग्रुप आफ इंस्‍टीट्यूशन के अनुज कुमार ने अपने बूथ पर जाकर मतदान किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …