गाजीपुर। शंभू नारायण महाविद्यालय हरहरी मरदह के विराट प्रांगण में डॉ कंचन सिंह कृत पुस्तक ‘मानसिक स्वास्थ्य एवं मनश्चिकित्सा’ का विमोचन महामहिम उप राज्यपाल जम्मू कश्मीर मनोज सिन्हा जी ने किया । जनपद के स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर कंचन सिंह की पुस्तक का लोकार्पण करते हुए महामहिम ने कहा कि इस पुस्तक से लोगों के मानसिक स्वास्थ्य का संवर्धन ही नहीं होगा बल्कि लोगों को अपने मानसिक स्वास्थ्य को ठीक रखने की दिशा में जागरूकता बढ़ेगी उन्होंने कहा कि ऐसी पुस्तकों के आने से जहां लोगों को अपनी मानसिक स्थिति का मूल्यांकन करने में मदद मिलती है वहीं मनोवैज्ञानिकों के प्रभावी कदम से जनमानस में सद्भावना का विकास होता है इस अवसर पर पुस्तक लोकार्पण हेतु महामहिम सहित लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आलोक राय एवं पूर्व राज्य मंत्री विजय मिश्रा तथा पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
पब्लिक स्कूल एसोसिएशन गाजीपुर के खेलकूद प्रतियोगिता में एमजेआरपी पब्लिक स्कूल प्रथम
गाजीपुर। पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के द्वारा जिला स्तरीय अंतर स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत दो …