Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / पूर्व मंत्री डा. संगीता बलवंत के राज्यसभा निर्वाचित होने पर भाजपाइयों ने मनाया जश्न, की आति‍शबाजी

पूर्व मंत्री डा. संगीता बलवंत के राज्यसभा निर्वाचित होने पर भाजपाइयों ने मनाया जश्न, की आति‍शबाजी

गाजीपुर। जिले की सदर विधानसभा की पूर्व विधायक, पूर्व सहकारिता राज्यमंत्री डा संगीता बलवंत को भारतीय जनता पार्टी द्वारा राज्यसभा सदस्य चुने जाने से उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष सुनील सिंह के नेतृत्व में जिला कार्यालय पर पटाखे फोड़े और मिष्ठान वितरण कर जश्न मनाया ।डा संगीता बलवंत की साहित्य में अभिरुचि के साथ साथ छात्र जीवन से ही राजनैतिक लगाव रहा है।डा संगीता बलवंत की दर्जनों साहित्यिक रचनाएं प्रकाशित है वहीं वह पूर्व में गाजीपुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्र संघ उपाध्यक्ष तथा जिला पंचायत सदस्य चुनी गई थी। तथा 2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर 2017 के विधानसभा चुनाव में विधायक तथा अब राज्य सभा के लिए चुनी गई है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने डा संगीता बलवंत की जीत पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका सम्मान भारतीय जनता पार्टी की कार्य पद्धति है। भारतीय जनता पार्टी ने सर्व समाज को प्रतिनिधित्व देने का काम किया है। विशेष रूप से डा संगीता बलवंत सहित सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को हार्दिक बधाई शुभकामना। उन्होंने कहा कि इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी गाजीपुर लोकसभा सीट भी जितेगी। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि समाज के हर वर्ग के सम्मान और समृद्धि के लिए भारतीय जनता पार्टी सदैव से प्रयासरत रही है और आज डा संगीता बलवंत को प्रतिनिधित्व देकर पार्टी ने यह साबित कर दिया है। जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसा राजनैतिक दल है जहां जाति और धर्म , अमीर गरीब से परे समाज के हर वर्ग को यहां तक की कमजोर से कमजोर को भी नेतृत्व प्राप्त है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने उल्लास से एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत कि बधाई देते हुए भारत माता की जय के नारे लगाए। पटाखे की आवाज बहुत देर तक आसमान में रंग बिखेरती रही। इस अवसर पर जिला मंत्री सुरेश बिन्द, लोकसभा विस्तारक रवि प्रकाश, संतोष जायसवाल, रासबिहारी राय, सुनिल गुप्ता, अविनाश सिंह, गिरधारी जायसवाल गोपाल राय, गर्वजीत सिंह, अभिनव सिंह छोटू, काशी नाथ तिवारी,हर्षजीत सिंह,शशांक राय,शिवम त्रिपाठी, निखिल राय, मुरली कुशवाहा, सूर्य प्रकाश यादव, परवेज खान, योगेश शुक्ल, हिमांशु यादव, रामनिवास मौर्य, सुनील चौहान सहित आदि अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 मई से शुरू

गाजीपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाज़ीपुर में स्नातक प्रथम वर्ष- बीए /बीएससी फर्स्ट सेमेस्टर में …