Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर में राष्ट्र जागरण अभियान के अंतर्गत गायत्री महायज्ञों की श्रृंखला प्रारंभ

गाजीपुर में राष्ट्र जागरण अभियान के अंतर्गत गायत्री महायज्ञों की श्रृंखला प्रारंभ

गाजीपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार के मुख्यालय शान्तिकुंज हरिद्वार की शाखा गायत्री परिवार ट्रस्ट गाजीपुर के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि केन्द्र के निर्देशानुसार पूरे भारत में राष्ट्र जागरण अभियान के क्रम में गायत्री महायज्ञों की एक विराट श्रृंखला चल रही है जिसमें 24 कुंडीय, 108 कुंडीय, 151 व 251कुंडीय यज्ञों के साथ ही नारी जागरण, युवा जागरण, व्यसन (नशा) उन्नमूलन अभियान के सम्मेलन के कार्यक्रम हो रहें हैं। इसी क्रम में गाजीपुर जिले में भी दिनांक 23 से 26 दिसंबर में भांवरकोल ब्लॉक के मिर्जाबाद मनिया के दौलतपुर गांव में नौ कुंडीय युवा जागरण गायत्री महायज्ञ व जमानियां ब्लॉक के जमानियां रेलवे स्टेशन सिंह पैलेस में डिगरी नहर पुलिया के पास में 02 से 05 जनवरी 2024 में 24 कुंडीय राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ एवं प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन आयोजित है। श्री सुरेन्द्र सिंह जी ने बताया कि आज भारत पूरे विश्व का प्रतिनिधित्व और मार्गदर्शन कर रहा है। जबकि कुछ अपने ही देश के मंदबुद्धि लोग हमारे युवाओं को भ्रमित कर रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज का युवा अपनी देवों की महान संस्कृति भारतीय संस्कृति को छोड़ पश्चिमी सभ्यता के फैशन और व्यसन में अपने आप को बर्बाद कर रहा है। गायत्री परिवार पूरे देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार और देश के युवाओं को संस्कारित, चरित्रवान व राष्ट्रभक्त बनाने के लिए कई प्रकार के अभियानों को गति दे रहा है। गायत्री परिवार गाजीपुर के जिला समन्वयक श्री लौहर सिंह जी ने बताया कि जनपद में विकासखण्डवार कई बड़े आयोजन दिसंबर से अप्रैल तक विभिन्न तिथियों में चलेंगे जिसमें शान्तिकुंज हरिद्वार की विशेष आचार्यों की टोलियों द्वारा सभी कार्यक्रम संपन्न कराए जाएंगे। उन्होंने आवाहन किया कि इन आयोजनों में आप सभी बिना किसी जाति, लिंग, वर्ण, भाषा, संप्रदाय के भेदभाव के सम्मिलित हों सभी आयोजन में भागीदारी पूरी तरह निःशुल्क है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

पब्लिक स्‍कूल एसोसिएशन गाजीपुर के खेलकूद प्रतियोगिता में एमजेआरपी पब्लिक स्‍कूल प्रथम

गाजीपुर। पब्लिक स्कूल एसोसिएशन  के द्वारा जिला स्तरीय अंतर स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत दो …