Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / शम्मे गौसिया आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज के दो चिकित्सकों ने कर्बला के धार्मिक यात्रा में लहराया तिरंगा, कहा- हमें भारतीय होने पर है गर्व

शम्मे गौसिया आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज के दो चिकित्सकों ने कर्बला के धार्मिक यात्रा में लहराया तिरंगा, कहा- हमें भारतीय होने पर है गर्व

शिवकुमार

गाजीपुर। शम्‍मे गौसिया आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज के दो चिकित्‍सकों ने इराक में 90 किलोमीटर तिरंगा लहराते हुए पैदल चलकर धार्मिक यात्रा अरबईन को पूरा किया। यह यात्रा मोहम्‍मद साहब के नवासे इमाम हुसैन अली सलाम साहब के शहादत पर नफज से कर्बला तक लगभग 90 किलोमीटर की धार्मिक यात्रा होती है जिसमे पूरे विश्‍व के इंसानियत परस्‍त लोग शामिल होते हैं। इस धार्मिक यात्रा में भारतीय द्वारा तिरंगा लेकर चलने की घटना का चर्चा इराक में रही। इस संदर्भ में शम्‍मे गौसिया ग्रुप आफ मेडिकल कालेजेस के संस्‍थापक चेयरमैन डा. मुहम्‍मद आजम कादरी ने बताया कि आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज के दो चकित्‍सक डा. जफर इमाम और डा. सुहेल नैय्यर ने भारत का प्रतिनिधित्‍व करते हुए इस धार्मिक यात्रा में भाग लिया। जहां पर पूरे विश्‍व के इंसानियत परस्‍त लोग भाग लेते हैं। दोनों चिकित्‍सकों ने पूरे यात्रा के दौरान बड़े शान से तिरंगा लहराया और कहा कि हमें भारतीय होने पर गर्व है। दोनों चिकित्‍सकों ने मुल्‍क के विकास और शांति के लिए दुआ मांगी। नैय्यर रिजवी ने बताया कि दोनों डाक्‍टरों पर गर्व है कि कर्बला में जाकर तिरंगा लेकर पूरे धार्मिक यात्रा को पूरा किया और सच्‍चा भारतीय होने का संदेश पूरी दुनिया को दिया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

ढाई लाख के गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर के आदेशानुसार अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे …