गाजीपुर। सिंह लाईफ केयर पैरामेडिकल एंड नर्सिंग कालेज की निदेशक डा. अनुपमा सिंह ने शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी शिक्षकों के साथ केक काटकर सबको बधाई दी। उन्होने कहा कि आदिकाल से आजतक गुरु का महत्व भगवान से भी बड़ा होता है। गुरु अबोध मनुष्य को तराश कर उसे निपुण बनाता है। जो आगे चलकर शिक्षा ग्रहण कर चिकित्सक, इंजिनियर्स, वकील, शिक्षक, सैनिक बनकर समाज और देश की सेवा करता है। जिस समाज में गुरुओं का सम्मान किया जाता है वह समाज सबसे आगे परचम लहराता है। इस अवसर पर डा. राजेश सिंह, निशा सिंह, शोभना, प्रतिक्षा, धर्मशीला, साहिमा, आंचल, प्रमोद, कमलेश, भुपेंद्र, मदन जी, अंजनी, अन्य शिक्षक मौजूद थे।
Home / ग़ाज़ीपुर / सिंह लाईफ केयर पैरामेडिकल एंड नर्सिंग कालेज में धूमधाम से मना शिक्षक दिवस, बोलीं डा. अनुपमा सिंह- भगवान से बड़ा है गुरु का स्थान
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: संविधान को लेकर अनर्गल प्रलाप कर रही है कांग्रेस- सुनील सिंह
गाजीपुर। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय छावनी लाइन पर जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता …