गाजीपुर। बाबा गुणेश्वर नाथ मंदिर पर सोमवार को महाभण्डारे का आयोजन किया गया। महाजनटोली में स्थित अति प्राचीन बाबा गुणेश्वरनाथ मंदिर में भव्य रूप सजाये गये झांकी का दर्शक व श्रद्धालूगण दिन पर दर्शन व पूजन करते रहे और सांयकाल महाभण्डारे के प्रसाद वितरण समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर सांयकाल आरक्रेस्ट्रा व गीत संगीत का कार्यक्रम देर रात चलता रहा है। जिसमें स्थानीय कलाकार राकेश, वेदान्ती, अंजनी व लल्ली व पुष्पा मिश्रा के नेतृत्व में महिलाओं की भजन मण्डली ने अपने संगीतमय धून में भजन किर्तन करती रही। बाबा गुणेश्वरनाथ की महिमा अपरम्पार होने से उनके भक्त के निष्ठा व आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। महाभण्डारे में शामिल आयोजक मण्डल में पुष्पा मिश्रा, सुनिता गिरी, पूर्व चेयरमैन विनोद अग्रवाल, नागमणी, ओमप्रकाश तिवारी उर्फ बच्चा गुरू, मुन्ना केशरी, शिवाजी शुक्ला, संजय लखोटिया, राजेश केडिया, कृष्णा केडिया, गोपाल अग्रवाल, निर्मल, कोमल, राजन सरदार, रोहित, बाला जी, प्रवीण तिवारी, अशोक तिवारी, राजेन्द्र यादव, सुरेन्द्र यादव, सूर्यप्रताप यादव, रामजी, पुर्णिमा आदि शामिल रहे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के लिए क्षेत्रवासियो ने सौंपा पत्रक
गाजीपुर। जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के साथ पुनर्निर्माण कराने …