गाजीपुर। शिक्षक दिवस के अवसर पर सत्यदेव डिग्री कॉलेज के परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वाधान में शिक्षकों को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर सत्यदेव ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के प्रबंध निदेशक डॉक्टर सानंद सिंह,सत्यदेव डिग्री कालेज के प्राचार्य डॉ राम चन्द्र दूबे,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद केजिला प्रमुख डा o राज शेखर जी,संगठन मंत्री श्री विपुल जी,तथा समस्त शिक्षक बंधु उपस्थित रहे। कार्य क्रम को संबोधित करते हुए डॉ राजशेखर जी ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए शिक्षकों के महत्व को परिभाषित किया साथ ही उन्होंने विद्यार्थी परिषद के राष्ट्र में निर्माण राष्ट्र के कार्य की सराहना करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इतिहास पर संक्षिप्त संक्षिप्त प्रकाश डाला। सभा के मुख्य वक्ता प्रोफेसर सानंद सिंह ने सभी शिक्षकों का शिक्षा में योगदान के लिए आवाहन किया उन्होंने शिक्षकों की गरिमा को विशद रूप में समझाते हुए उनके राष्ट्र निर्माण के कार्यों की महत्ता को बतलाते हुए शैक्षणिक कार्य कोकरने के लिए उत्प्रेरित किया उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा शिक्षकों के सम्मान कार्य को किए जाने की भूरी भूरी प्रशंसा की उन्होंने राष्ट्र निर्माण में सभी को आगे आकर अपने-अपने योगदान के लिए आवाहन किया।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री विपुल जी ने शिक्षकों के कर्तव्यों को बतलाते हुए उन्हें राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए कहा। इस समारोह के अंत में सत्यदेव डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ रामचंद्र दुबे जी ने सभी अतिथियों का और सहभागियों का आभार प्रकट किया उन्होंने शिक्षकों के कुछ विशिष्ट गुणों को बतलाते हुए उन्हें अनवरत शिक्षा लेने और शिक्षा देने के लिए सजग रहने के लिए कहा। समारोह में आए सभी शिक्षक बंधुओ को अंग वस्त्रम और एक-एक हरे पौधे प्रदान कर उनका सम्मान किया गया।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: संविधान को लेकर अनर्गल प्रलाप कर रही है कांग्रेस- सुनील सिंह
गाजीपुर। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय छावनी लाइन पर जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता …