गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गाजीपुर के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद के कुशल पर्वेक्षण मे आज दिनांक 01.08.2023 को उ0नि0 बृजेश कुमार मिश्र मय हमराह थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 114 / 2023 धारा 363, 366, 120बी, 376 भादवि व 5 L/6 पाक्सो एक्ट व 3/5 (1) उ0प्र0 विधि विरूध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधि0 2021 में नामजद अभियुक्त धानू मियां उर्फ शाहिद उर्फ सूरज पुत्र इम्तियाज मियां नि०ग्रा० मुबारकपुर थाना करी०पुर जनपद गाजीपुर उम्र 23 वर्ष को करीमुद्दीनपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। नाम पता अभियक्तः- धानू मियां उर्फ शाहिद उर्फ सूरज पुत्र इम्तियाज मियां नि०ग्रा० मुबारकपुर थाना करी०पुर जनपद गाजीपुर उम्र 23 वर्ष।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
सेवा साथ विकास फाउंडेशन ग़ाज़ीपुर ने ‘आओ पढ़ें अभियान’ के तहत उत्थान फाउंडेशन में वितरित की स्कूली किट
गाजीपुर। सेवा साथ विकास फाउंडेशन द्वारा आओ पढ़ें अभियान के अंतर्गत आज उत्थान फाउंडेशन में …