Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / 167286 कृषक अभी भी ईकेवाईसी से हैं वंचित

167286 कृषक अभी भी ईकेवाईसी से हैं वंचित

गाजीपुर। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाने के लिए अब सरकार द्वारा ई. के.वाई.सी. अनिवार्य कर दिया गया है। बिना ई.के.वाई.सी. के अब इस योजना का लाभ नही मिल सकेगा। जनपद गाजीपुर में 490524 लक्ष्य के सापेक्ष 323238 कृषकों का ही द्य ई०के०वाई०सी हो पाया है। 167286 कृषक अभी भी ई.के.वाई.सी. से वंचित है। जिसके कारण आगामी 14वीं किस्त का लाभ इन कृषकों को नही मिल पाएंगा। जनपद के ऐसे कृषक जिनका ई०के०वाई०सी० अभी तक नही हो पाया है वे तुरन्त ई०के०वाई०सी० पूर्ण करां ले। जिन किसानो के मो० नं० आधार से लिंक है उन किसानों की ई०के०वाई०सी० ओ0टी0पी0 के आधार पर एप के माध्यम से कर सकते है। यह एप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर कोई भी लाभार्थी स्वयं ई०के०वाई०सी० कर सकता है। कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों से भी सम्पर्क कर ई०के०वाई०सी० करा सकते है। जिन कृषकों का मों० नं० आधार से लिंक नही है वे अपना ई०के०वाई०सी० अगूंठा लगाकर किसी भी सहज जन सेवा केन्द्र से करा सकते है। ई०के०वाई०सी० से वंचित जनपद के समस्त कृषकों से अनुरोध है कि पांच दिन के अन्दर ई0के0वाई०सी० का कार्य पूर्ण करा-ले ताकि अगली किस्त का भुगतान निर्बाध उनके खाते में भेजी जा सके।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने दी रिटायर्ड डिप्टी एसपी को श्रद्धांजलि

गाजीपुर। जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा शनिवार को सादात के वरिष्ठ भाजपा नेता …