गाजीपुर। बड़ागांव ग्राम में स्थित मां दुर्गा मंदिर पर 06 जून से 12 जून के बीच संत त्रिवेणी दास जी महाराज के कृपा पात्र शिष्य जयप्रकाश दास फलहारी के नॆतृत्व में सात दिवसीय श्री शतचण्डी महायज्ञ आयोजित किया गया हॆ।यज्ञमण्डप सहित अन्य तॆयारियां जोर शोर से चल रही हॆ। यह जानकारी कार्यक्रम के आयोजक जयप्रकाश दास फलहारी ने दी हॆ। श्री फलहारी ने बताया 06 जून को सुबह 07 बजे महायज्ञ की कलश यात्रा ,07 जून को अग्नि प्राक्टय,12 जून को पूर्णाहूति का कार्यक्रम आयोजित हॆ।कार्यक्रम के बीच मे प्रतिदिन संगीतमय श्रीराम कथा तथा रांत्री 06 बजे से 09 बजे के बीच बिहार से आये हुए आदर्श रामलीला समिति द्वारा नित्य रामलीला का मंचन किया जायेगा।कार्यक्रम की सफलता के लिए ग्रामीणों की एक आवश्यक बॆठक मंदिर परिसर मे समपन्न हुई जिसमें ग्राम प्रधान शशिवेन्द्र यादव,मोतीलाल विश्वकर्मा,अविनाश प्रसाद,सच्चिदानंद सिंह,बनवारी सिंह,नागेन्द्र सिंह,छेदी यादव,ओंकार सिंह,चन्द्रबली सिंह,लालबहादुर शर्मा आदि लोग मॊजूद थें।
