गाजीपुर। नगरपालिका परिषद गाजीपुर के अधिशासी अधिकारी लालचंद सरोज ने बताया कि 27 मई दिन शनिवार को सांय काल 6:30 बजे गांधीपार्क आमघाट में दूसरी बार निर्वाचित अध्यक्ष सरिता अग्रवाल एवं नवनिर्वाचित सदस्यगणों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित है। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी जायेगी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री रविंद्र जायसवाल होंगे।
