गाजीपुर। बसपा सांसद अफजाल अंसारी और माफिया मुख्तार अंसारी पर गैंगस्टर के मामले में शनिवार को एमपी/एमएलए कोर्ट में फैसला सुनाते हुए विद्वान न्यायाधीश ने सांसद अफजाल अंसारी को चार वर्ष की सजा व एक लाख रुपये का अर्थदंड लगाया है। ज्ञातव्य है कि न्यायाधीश के अवकाश पर रहने के कारण बीते 15 अप्रैल को फैसला नहीं आ सका था। वर्ष 2007 के इस मामले में बीते एक अप्रैल को बहस और सुनवाई पूरी कर ली गयी थी और 15 अप्रैल को फैसला होना था। अफजाल अंसारी, मुख्तार अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत एमपी/एमएलए कोर्ट में चल रहे इस केस में बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड केस गैंग चार्ट में शामिल है। वहीं नन्द किशोर रूंगटा के अपहरण और हत्या का केस भी गैंग चार्ट में शामिल है। 29 नवंबर 2005 को गाजीपुर के भांवरकोल थाना अंतर्गत सियाड़ी गांव में भाजपा विधायक कृष्णानंद राय सहित सात लोगों पर एके-47 जैसे अत्याधुनिक असलहों से लगभग 400 राउंड से ज्यादा फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी गई थी। सांसद अफजाल अंसारी को सजा होने के बाद अब उनकी लोकसभा सदस्यता समाप्त हो जायेगी। जिससे जनपद की सियासत गरमा गयी है कि क्या अब उपचुनाव होगा? पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि अफजाल अंसारी को न्यायिक अभिरक्षा में लेकर जिला जेल भेज दिया गया है। जनपद के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। पूरे जनपद में शांति व्यवस्था कायम है।
Home / अपराध / गैंगेस्टर के मामले में सांसद अफजाल अंसारी को कोर्ट ने सुनाई चार साल की सजा, एक लाख का लगाया जुर्माना
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
सेना जवान के लिए समूचा देश एक परिवार: लेफ्टिनेंट आई पी मौर्य
गाजीपुर। सेना के जवानों के लिए समूचा देश उनका एक परिवार व नागरिक परिजन के …