Breaking News
Home / अपराध / गाजीपुर: पुलिस ने पकड़ा तमंचा बनाने का कारखाना, दो तमंचा कारीगर गिरफ्तार

गाजीपुर: पुलिस ने पकड़ा तमंचा बनाने का कारखाना, दो तमंचा कारीगर गिरफ्तार

गाजीपुर। नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नगर क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 20.04.2023 को स्वाट टीम, सर्विलांस टीम तथा थाना दुल्लहपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अवैध तमंचा बनाने वाली फैक्ट्री के गिरोह अभियुक्त 01. अमित कुमार पुत्र रघुनाथ निवासी घटारो थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर उम्र करीब 30 वर्ष को स्थान चौजा पुल थाना दुल्लहपुर से वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 05 अदद तमंचा व 03 अदद जिन्दा कारतूस व 01अदद मोटर साइकिल बरामद हुआ तथा अभियुक्त अमित द्वारा बताया गया कि यह तमंचा मै नये-नये लड़को से अच्छी कीमत लेकर बेच देता हूँ गिरफ्तार अभियुक्त से तमंचा लेने के स्थान के बारे में पूछा गया तो बताया कि साहब मै व मेरा एक मित्र पिंटू यादव पुत्र हरिकेश यादव निवासी धमराव थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर एकसाथ पिंटू यादव के घर पर ही तंमचा बनाते है आज मै वही से तंमचा लेकर आ रहा था अभियुक्त अमित कुमार द्वारा बताये गये शस्त्र निर्माण स्थल व निशानदेही पर अभियुक्त 02.पिंटू यादव पुत्र हरिकेश यादव निवासी धमराव थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर को उसके घर धमराव थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया तथा मौके से 05 अदद पूर्ण निर्मित तमंचा,03 अर्ध निर्मित तमंचा व तमंचा प्लेट व तमंचा बनाने के उपकरण बरामद हुये अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि साहब हम लोग चोरी-छिपे बनाकर बिक्री करा कर अपनी रोजी-रोटी चलाते हैं, गिरफ्तार अभियुक्तो के सम्बन्ध में थाना दुल्लहपुर पर मु0अ0सं0 61/23 धारा 2/3/5 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया,अन्य विधिक कार्यवाही सम्बन्धित थाने द्वारा की जा रही है ।गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता – 01.अमित कुमार पुत्र रघुनाथ निवासी घटारो थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर उम्र करीब 30 वर्ष]02.पिंटू यादव पुत्र हरिकेश यादव निवासी धमराव थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 22 वर्ष!

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

ढाई लाख के गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर के आदेशानुसार अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे …