गाजीपुर। निकाय चुनाव का बिगुल बजते ही नगर पंचायत दिलदादनगर में चुनाव की सरगर्मी बढ़ गयी है। भावी प्रत्याशी घर-घर जाकर सनसम्पर्क कर रहें है। चाय की दुकानो में अपने-अपने प्रत्याशी का माहौल बनाया जा रहा है। नगर में चारो तरफ चर्चा है कि नगर पंचायत दिलदादनगर के अध्यक्ष कुर्सी पर तीन बार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विजयी रहें अलीशेर राईनी उर्फ भोलू क्या चौथी बार चेयरमैन बनने में कामयाब होगें। वर्तमान समय में अविनाश जायसवाल निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे बाद वह बीजेपी ज्वाइन कर लिया। नगर पंचायत दिलदारनगर में कुल 12180 मतदाता है जिसमें 6678 पुरूष, 5502 महिलाएं है। इस बार चुनाव में भाजपा में भावी प्रत्याशी के रूप में अविनाश जायसवाल, गोपाल वर्मा और अमित जायसवाल है। वहीं सपा से टिकट मांग रहें लोगो में अजीत गुप्ता, मेराज खां, अजय गुप्ता और प्रवीण जायसवाल है, बसपा से कबीर खां ने टिकट मांग रहें है। अब देखना है कि किस दल का प्रत्याशी निर्दलीय उम्मीदवार अलीशेर राईनी उर्फ भोलू को चौथी बार चेयरमैन बनने में मात दे सकता है।
Home / ग़ाज़ीपुर / नगर पंचायत दिलदारनगर: तीन बार अध्यक्ष रह चुके भोलू इस बार भी भाजपा-सपा व बसपा के सामने पेश करेगें कड़ी चुनौती
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …