Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / धरतीपुत्र नेताजी मुलायम सिंह भारतीय राजनीति के ऐतिहासिक पुरूष थे, भारत रत्‍न सम्‍मान मिलना चाहिए- विधायक जैकिशन साहू

धरतीपुत्र नेताजी मुलायम सिंह भारतीय राजनीति के ऐतिहासिक पुरूष थे, भारत रत्‍न सम्‍मान मिलना चाहिए- विधायक जैकिशन साहू

गाजीपुर। सपा के संस्‍थापक, पूर्व मुख्‍यमंत्री व पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह को मरणोपरांत पद्म विभूषण सम्‍मान से सम्‍मानित किये जाने पर सदर विधायक जैकिशन साहू ने कहा कि नेताजी को पद्म विभूषण सम्‍मान से सम्‍मानित करने पर राष्‍ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को बधाई और धन्‍यवाद, उन्‍होने कहा कि भारतीय राजनीति में नेताजी मुलायम सिंह का कद बहुत बड़ा है। भारतीय राजनीति के इतिहास में मुलायम सिंह मात्र एक ऐसे व्‍यक्ति है जिनको धरतीपुत्र के उपाधि से सम्‍मानित किया गया है, नेताजी शब्‍द सुभाष चंद्र के बाद दूसरे ऐसे राजनैतिक व्‍यक्ति मुलायम सिंह थे जिनके नाम के आगे नेताजी शब्‍द जुड़ा है। इस सम्‍मान को देखते हुए नेताजी का भारत रत्‍न पुरस्‍कार मिलना चाहिए था। नेताजी ने आजीवन दलितो, अल्‍पसंख्‍यको, गरीबो और शोषितो की हक की लड़ाई लड़ी, अपने तीन वर्षो के कार्यकाल में समाज के सभी वर्ग शिक्षक, बेरोजगार, बालिकाएं, व्‍यापारी, शहीद, जवान, पुलिस, ऊर्दू अनवागत आदि के विकास के लिए ऐतिहासिक कार्य किया है। चुंगी समाप्‍त कर व्‍यापारियो को व्‍यापार करने में सहूलियत दी है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

गाजीपुर) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  देवकली गाजीपुर पर वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया जिसका …