गाजीपुर। सपा के संस्थापक, पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह को मरणोपरांत पद्म विभूषण सम्मान से सम्मानित किये जाने पर सपा नेता लालजी यादव ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ और नेताओ में नेताजी को सम्मानित होने पर बहुत खुशी है, लेकिन समाजवादी परंपरा के पुरौधा थे जिन्होने आजीवन दलितो अल्पसंख्यको, पिछड़ो और शोषितो की हक की लड़ाई लड़ी इसलिए नेताजी मुलायम सिंह को भारत रत्न के सम्मान से सम्मानित किया जाना चाहिए। लालजी यादव ने कहा कि नेताजी ने अपने तीन कार्यकालो में शहीदो, जवानो, शिक्षको, बेरोजगारो, बालिकाओ, महिलाओ, व्यापारियो, लोकगीत गायको, बुद्धजीवो व पत्रकारो आदि सभी वर्गो के लिए हित व विकास का कायर् किया है। नेताजी की ही देन है आज शहीदो का शव सम्मान सहित उनके परिजनो के घर पहुंचाया जाता है। जिससे परिजन अपने शहीद लाल को अंतिम बार देखकर ढ़ांढस बांधते है और संतुष्ट करते है। इसी तरह उन्होने बेरोजगारो को बेरोजगारी भत्ता और कन्याओ को देश में पहली बार कन्या विद्याधन देकर उच्च शिक्षा के लिए ग्रामीणो लड़कियो के लिए सुनहरा अवसर दिया। कन्या विद्या धन के चलते हर गरीब बाप अपने बेटियो को पढ़ाने के लिए जागरूक हो गया।
Home / ग़ाज़ीपुर / नेताजी मुलायम सिंह को पद्म विभूषण सम्मान मिलने से है खुशी, लेकिन मिलें भारत रत्न- लालजी यादव
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
गाजीपुर) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवकली गाजीपुर पर वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया जिसका …