गाजीपुर। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज दिन शनिवार को सरजू पांडे पार्क में 16 जनवरी 2023 के माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश दिनांक 16 जनवरी 2023 जिसमें निजी विद्यालयों को कोविड कॉल के दौरान अभिभावकों से वसूली गई 15 फ़ीसदी स्कूल फीस वापस ना करने के जनहित के आदेश का पालन न करने के विरोध में धरना प्रदर्शन, उत्तर प्रदेश राज्यपाल को ज्ञापन राजपत्रित अधिकारी के माध्यम से दिया गया। इस दौरान गाजीपुर जनपद के जिला प्रभारी श्रीमती रामेश्वरी सोनकर और जिला अध्यक्ष विवेक राय ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार संविधान द्वारा प्रदत्त शिक्षा अधिकार के मौलिक अधिकार व 25 फ़ीसदी गरीब बच्चों को पढ़ाने का अधिकार आरटीई का हनन कर रही है जिला उपाध्यक्ष जावेद अहमद जिला मीडिया प्रभारी नागेन्द्र शर्मा ने कहा कि सरकार हमें सभी अधिकार से वंचित कर हमें अधिकार विहीन बनाना चाहती है ताकि हम आवाज न उठा सकें। जिला कोषाध्यक्ष मोहम्मद इमरान खान व जिला उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र मोर्य ने कहा कि सरकार यदि न्यायालय के आदेश का पालन नहीं करती है तो आम आदमी पार्टी इस मुद्दे पर आंदोलन को बाध्य होगी उसकी पूरी जिम्मेदरी शासन और प्रशासन की होगी। जिला सचिव भरत यादव व गोपाल जी वर्मा ने कहा कि सरकार प्रत्येक वर्ग के साथ शोषण कर रही है और आगे कहा कि सरकार केवल विशेष वर्ग को ध्यान ना देकर जनता का ध्यान दे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रभारी श्रीमती रामेश्वरी सोनकर जी व संचालन जावेद अहमद के किया। इस दौरान जिला प्रभारी रामेश्वरी सोनकर जिला अध्यक्ष विवेक राय, जिला मीडिया प्रभारी नागेन्द्र शर्मा, जिला उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र मौर्य, पवन गुप्ता, दिनेश मौर्य जिला सचिव भरत यादव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष साजिद, प्रदीप पाल, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश सह सचिव नागेन्द्र यादव, जिला कोषाध्यक्ष मोहम्मद इमरान खान आदि उपस्थित थे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …