गाजीपुर। नगर में सीवर लाईन निर्माण में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ अब आवाज उठने लगी है। एमएलसी चंचल सिंह के बाद अब नगरपालिका गाजीपुर के निवर्तमान सभासद विनोद कुशवाहा ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर नगर के मुफ्तीपुरा मुहल्ले में जो सीवर लाईन का निर्माण हो रहा था उसमे काफी अनियमितता किया गया है। सीवर लाईन में मानक के अनुसार खुदाई करके बालू नही डाला गया है। टैंकों में घटिया ईंट व सीमेंट बालू से निर्माण किया गया है। जिलाधिकारी से मांग किया गया है कि मुफ्तीपुरा में सीवर लार्इन निर्माझा की जांच कराकर कार्यवाही की जाये।
