Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गायत्री परिवार के तत्‍वावधान में 18 मार्च से शुरु होगा पांचवा 108 कुंडीय नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ एवं विराट युवा उत्‍कर्ष महोत्‍सव

गायत्री परिवार के तत्‍वावधान में 18 मार्च से शुरु होगा पांचवा 108 कुंडीय नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ एवं विराट युवा उत्‍कर्ष महोत्‍सव

गाजीपुर। लोक हित के लिए अखिल विश्‍व गायत्री परिवार गायत्री तीर्थ शांति कुंज हरिद्वार के तत्‍वावधान में पांच मार्च को पांचवां 108 कुंडीय नवचेचना जागरण गायत्री महायज्ञ व विराट युवा उत्‍कर्ष महोत्‍सव लंका मैदान में आयोजित किया जा रहा है। गायत्री परिवार गाजीपुर के मुख्‍य ट्रस्‍टी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि आयोजन का शुभारंभ 18 मार्च को प्रात: 9 बजे से विराट कलश यात्रा सदगुरु ज्ञान गंगा सदग्रथ शोभायात्रा, सायंकाल पांच बजे से आठ बजे तक युग संगीत व प्रवचन का आयोजन होगा। 19 मार्च को प्रात: 9 बजे से 12 बजे तक देव पूजन, गायत्री महायज्ञ एवं विविध संस्‍कार, दोपहर दो ब‍जे से चार बजे तक आओ गढ़े संस्‍कारवान पीढ़ी, सायंकाल 5 बजे से 8 बजे तक युग संगीत एवं उद्बोधन, तीसरे दिन 20 मार्च को प्रात: 6 बजे से 7:30 बजे तक सामुहिक जप, ध्‍यान प्रज्ञा योग, 9 बजे से 12 बजे गायत्री महायज्ञ एवं सामुहिक गर्भोत्‍सव संस्‍कार, दो बजे से 4:30 बजे तक युवा उत्कर्ष में युवाओं के प्रेरणाश्रोत कुशल मार्गदर्शन युवा आदर्श देव संस्‍कृत विश्‍वविद्यालय शांतिकुंज के प्रति कुलपति डा. चिनमय पांड्या जी का उद्बोधन, पांच बजे से 9 बजे रात में संस्‍कृतिक संध्‍या, अंतिम दिन 21 मार्च को प्रात: 6 बजे से 7:30 बजे तक ध्‍यान योग, आसन का प्रशिक्षण, 9 बजे से 12 बजे तक गायत्री महायज्ञ एवं विविध संस्‍कार, प्रसाद वितरण एवं टोली की विदाई। सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सनातन धर्म में व्‍याप्‍त कुरीतियों और अंधविश्‍वास को दूर करने के लिए गायत्री परिवार ने आवाज उठायी है और समुचित समाधान भी बताया है। गायत्री परिवार ने समाज को गायत्री माता का आंचल भी सुलभ कराया है। उन्‍होने बताया कि ज्ञान बांटने से अच्‍छा है कि एक बूंद अच्‍छा आचरण करे जो सबके लिए अनुकरणीय हो। इस अवसर पर विद्यासागर उपाध्‍याय सहित गायत्री परिवार के लोग उपस्थित थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

तीसरे चरण का चुनाव कराने के लिए पुलिस बल को एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

गाजीपुर। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के दृष्टिगत तृतीय …