गाजीपुर। सरजू राय मेमोरियल डिग्री कालेज गांधीनगर में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम में प्रारंभ होकर महाविद्यालय से प्रारम्भ लठूडीह गांव, बाजार, मंदिर, और निकटवर्ती क्षेत्रो का भ्रमण सफाई एवं स्वच्छता, नारी सशक्ति करण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जनसंख्या नियंत्रण जन जागरूकता कार्यक्रम जिसमे शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क सुरक्षा, पर्यावरण, वृक्षा रोपण, तथा अन्य पाठ सहगामी क्रियाओ का सफल आयोजन हुआ। समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रबंधक हिमांशु राय ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना से छात्र-छात्राओ का व्यक्तिगत सम्पूर्ण विकास होता है। उनहोने विद्यार्थियो से अपील किया कि जो इस शिविर में सीखे है वो अपने जीवन में उतारने का प्रयास करें। इस अवसर पर ग्राम प्रधान लट्ठूडीह क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्ति, प्रधानाध्यापक लढवूडीह, समस्त स्टाफ, कार्यक्रम अधिकारी और तीन सौ छात्र एवं छात्रा उपस्थित रहें।
