गाजीपुर। विद्युतकर्मियो के हड़ताल का पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने समर्थन करते हुए कहा कि विद्युतकर्मियो की मांग जायज है, सरकार उनके मांगो पर सहानभूतिपूर्वक विचार कर पूरा करें। सरकार विद्युतकर्मियो का सम्माकन करें क्यो कि विद्युतकर्मियो का प्रदेश व समाज के विकास में बड़ा योगदान है, वह अंधेरे में प्रकाश लाते है लेकिन भाजपा सरकार खुद अंधेरा में रहना चाहती है। उन्होाने कहा कि समाजवादी पार्टी विद्युतकर्मियो के हड़ताल का समर्थन करती है।
