Breaking News
Home / खेल / क्रिकेट खिलाड़ियों का वर्ष 2023-2024 पंजीकरण की अंतिम तिथि 10 मार्च

क्रिकेट खिलाड़ियों का वर्ष 2023-2024 पंजीकरण की अंतिम तिथि 10 मार्च

गाजीपुर। गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सभागार में पत्रकार वार्ता में गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से आगामी वित्तीय वर्ष 2023-2024 के लिए गाजीपुर मंडल के सभी फॉर्मेट (अंडर-14, अंडर-16, अंडर-19, अंडर-24 तथा ओपन) के खिलाड़ियों के पंजीकरण 19 फरवरी 2023 से शुरू है | इस पंजीकरण की अंतिम तिथि  10 मार्च 2023 घोषित की गयी है | इस अवसर पर सभी खिलाडियों से अपील की गयी कि नियत तिथि 10 मार्च 2023 तक वर्ष 2023-24 के लिए अधिकृत अधिकारियों से सम्पर्क कर अपना पंजीकरण करा लें | खिलाडियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंडल से संबद्ध सभी जनपदों में पंजीकरण आवेदन पत्र  उपलब्ध कराया गया है | खिलाड़ी अपनी सुविधानुसार गाजीपुर में गाजीपुर मंडल कार्यालय पता – एन०वाई० सुहासिनी सिनेमाज मल्टीप्लेक्स परिसर, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ए०टी०एम० के बगल में, रायगंज गाजीपुर (सम्पर्क – रंजन सिंह – 7839349331 / नरेन्द्र प्रजापति – 8112529953 से समय प्रातः ठीक 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे के मध्य), जनपद मऊ में शारदा नारायण हॉस्पिटल, काउंटर नंबर 6, मऊनाथ भंजन समय प्रातः 11:00 बजे से शाम 04:00 बजे के मध्य (सम्पर्क – 9517123486 (हामिद) / 6386636078 (मनीष), जनपद बलिया में टी०एस० स्पोर्ट्स, संतरा सदन, स्टेडियम तिराहा (सम्पर्क – 9616110058) से आवेदन पत्र प्राप्त कर निर्धारित शुल्क रुपये 400/- मात्र का भुगतान कर पंजीकरण करा सकते हैं | मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी जनपद के खिलाडियों से अपील की कि सभी खिलाड़ी व उनके अभिभावक समय रहते स्वयं की सुविधानुसार उपरोक्त निर्धारित किसी भी स्थान अपने शैक्षिक प्रमाणपत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति सहित से निर्धारित पंजीकरण शुल्क रुपया 400/- (रुपए चार सौ) मात्र जमाकर पंजीकरण प्रपत्र साफ़ एवं स्पष्ट अक्षरों में भर कर जमा कर दें व रसीद प्राप्त कर लें | उन्होंने बताया कि अधूरे एवं अस्पष्ट भरे गए आवेदन पत्र निरस्त किए जा सकते हैं साथ ही उन्होंने बताया कि निर्धारित शुल्क के अतिरिक्त एक रुपया भी अनावश्यक रूप से किसी को न दें | चूँकि आवेदन पत्र पर पूर्व के से क्रम संख्या मुद्रित होने के कारण अपना आवेदन पत्र किसी के साथ न बदलें |  किसी भी जनपद में पंजीकरण आवेदन पत्र प्राप्त करने में असुविधा होने की दशा में मोबाइल नंबर 8112529953 / 7839349331 पर सम्पर्क कर मंडल कैंप कार्यालय एन०वाई० सुहासिनी सिनेमाज मल्टीप्लेक्स परिसर, स्टेट  बैंक ऑफ़ इंडिया ए०टी०एम० के बगल में, रायगंज, जनपद – गाजीपुर से भी प्राप्त कर सकते हैं| इस दौरान अध्यक्ष शाश्वत सिंह के अतिरिक्त बरुन कुमार अग्रवाल, प्रकाश चन्द्र राय, मो० आरिफ, रंजन सिंह, नरेन्द्र प्रजापति मो शकील सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

महावीर चक्र विजेता राम उग्रह पांडेय को 23 नवंबर को दी जाएगी श्रद्धांजलि

गाजीपुर। 1971 भारत-पाक युद्ध नायक सेना के दूसरे सर्वोच्च सम्मान महावीर चक्र से सम्मानित शहीद …