Breaking News
Home / अपराध / गाजीपुर: यूपी बोर्ड के परीक्षा में 6 साल्वारो को पुलिस ने भेजा जेल

गाजीपुर: यूपी बोर्ड के परीक्षा में 6 साल्वारो को पुलिस ने भेजा जेल

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के मार्गदर्शन थानाध्यक्ष नोनहरा मय फोर्स उ0नि0 अनूप यादव , का0 मुकेश दूबे व का0 अमित कुमार के द्वारा दिनांक 24.02.2023 को माध्यमिक शिक्षा परिषद् इण्टर मीडिएट परीक्षा मे अंग्रेजी के पेपर मे श्री रामदरश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भजयाँ तिलाड़ी थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर मे 06 परीक्षार्थी 1. अखिलेश कुमार राजभर पुत्र गड़बरी राजभर निवासी दरियापुर थाना बड़ेसर जनपद गाजीपुर 2. अविनाश उर्फ अश्वनी सिंह पुत्र श्री बब्बन सिंह निवासी सुलेमापुर देवकली महाहर थाना मरदह जनपद गाजीपुर 3. राहुल उर्फ अरविन्द पासवान पुत्र लल्लन पासवान निवासी सुलेमापुर देवकली महाहर थाना मरदह जनपद गाजीपुर 4. विकास कुमार पुत्र रामजी निवासी बेटावरकला थाना जमनिया जनपद गाजीपुर 5. आदित्य बिन्द पुत्र ह्रदय नारायण बिन्द निवासी रामगढ़ बिन्द का पुरा थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर 6. आदित्य सिंह पुत्र राजेश सिंह निवासी भाला थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर द्वारा क्रमशः 1.अनुक्रमांक 2237027736 आशीष कुमार राजभर, 2. अनुक्रमांक 2237036664 लव सिंह, 3. अनुक्रमांक 2237036699 शिवम सिंह 4.अनुक्रमांक 223703646 अतुल चौरसिया 5. अनुक्रमांक 2237026881 अरविन्द बिन्द 6. अनुक्रमांक 2237036707 वेदान्त दीक्षित के स्थान पर परीक्षा दिया जा रहा था । जिनके पास से कुट रचित दस्तावेज प्राप्त हुये है। जिनकी गिरफ्तारी कर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही अमल मे लायी जा रही है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

ढाई लाख के गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर के आदेशानुसार अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे …