गाजीपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के 26वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदी बेल पटेल ने डा. राम मनोहर लोहिया पीजी कालेज धामूपुर गाजीपुर के छात्र शुभम कुमार वर्मा को गोल्ड मेडल प्रदान किया। शुभम कुमार वर्मा एमए समाजशास्त्र 2022 की परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त किया था। महाविद्यालय के संस्थापक लालजी यादव और प्रबंधक अनिल यादव शुभम कुमार वर्मा को गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर बधाई दी और कहा कि यह बहुत गर्व का विषय है कि अब ग्रामीण अंचल के महाविद्यालयों के छात्र भी गोल्ड मेडल प्राप्त कर रहे हैं इससे गांव-गिराव के छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ेगा।
