Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / विधायक डा. वीरेंद्र यादव ने क्षेत्र के जर्जर सड़कों का मामला विधानसभा में उठाया, कहा- इसके लिए योगी सरकार जिम्मेदार

विधायक डा. वीरेंद्र यादव ने क्षेत्र के जर्जर सड़कों का मामला विधानसभा में उठाया, कहा- इसके लिए योगी सरकार जिम्मेदार

गाजीपुर। विधायक डा. वीरेंद्र यादव ने विधानसभा में जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र में जर्जर सड़कों का मामला उठाया और कहा कि इस जर्जर सड़कों का जिम्‍मेदार योगी सरकार है। उन्‍होने कहा कि हमारे क्षेत्र में लगभग दो दर्जन ऐसी सड़के हैं जो पूरी तरह से गड्ढे में तब्‍दील हो गयी है इसके लिए हमने प्रमुख सचिव और मुख्‍यमंत्री को कई बार पत्र लिखा लेकिन आजतक कोई भी सड़के नहीं बनीं। जबकि मैं विधायक होते हुए भी सड़कों के गड्डों में बैठकर अनशन किया है। जंगीपुर के लावा से लेकर रायपुर तक सबसे जर्जर सड़क है। विधायक ने सदन में सभी जर्जर सड़कों का नाम लेकर विधानसभा अध्‍यक्ष को अवगत कराया। विधायक डा. वीरेंद्र यादव ने ग्राम बौरी में 33/11 पावर हाउस का निर्माण के लिए मांग उठायी। लहुरापुर में जो सीएचसी बनी है वह आजतक स्‍वास्‍थ्य विभाग को स्‍थानांतरण नही हुआ है जिसके चलते स्‍वास्‍थ्‍य सेवा बाधित है। विधायक ने जंगीपुर विधानसभा में जर्जर और कम पावर के विद्युत ट्रांसफार्मरों के बदलने की मांग उठायी।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

ढाई लाख के गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर के आदेशानुसार अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे …