Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सीएम योगी से मिलीं जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, जिले के विकास और राजनीतिक गतिविधियों पर हुई चर्चा

सीएम योगी से मिलीं जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, जिले के विकास और राजनीतिक गतिविधियों पर हुई चर्चा

गाजीपुर। सीएम योगी से राजधानी में सरकारी आवास पर जिला पंचायत गाजीपुर की अध्‍यक्ष सपना सिंह व भाजपा के युवा नेता पंकज सिंह चंचल मिले। भेंट वार्ता के दौरान जिला पंचायत अध्‍यक्ष ने गाजीपुर की प्रगति से सीएम योगी को अवगत कराया। उन्‍होने बताया कि राजस्‍व वसूली के मामले में जिला पंचायत गाजीपुर यूपी में प्रथम स्‍थान पर है। मेरे कार्यकाल में राजस्‍व वसूली में 500 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसके अलावा मुड़वल में जिला पंचायत की 9 बीघा जमीन को अतिक्रमण से मुक्‍त कराया गया है। जनपद में जिला पंचायत की सभी अचल संपत्तियों को ब्‍योरा खोजा रहा है और शीघ्र ही कागजात मिलने पर अतिक्रमण से मुक्‍त करा कर वहां पर विकास परख कार्य कराये जायेंगे। सपना सिंह ने सीएम योगी को बताया कि शहर के अंदर तहसीली स्‍कूल के परिसर में व्‍यवासायिक काम्‍प्‍लेक्‍स का निर्माण कराया जायेगा जिससे कि बेरोजगार युवा बहुत की कम कीमत पर इसका उपयोग कर विकास को गति देंगे। इसी तरह मुड़वल में जिला पंचायत गाजीपुर की 9 बीघा जमीन का सीमांकन का कार्य प्रगति पर है। सीमांकन हो जायेगा तो यहां पर बहुउद्देशीय मैरिज हाल का निर्माण किया जायेगा। बहुत ही कम शुल्‍क पर समाज के कमजोर वर्ग को उपलब्‍ध कराया जायेगा जिससे कि गरीब तब‍का भी अपनी बेटी की शादी धूमधाम से कर सके। अध्‍यक्ष ने मुख्‍यमंत्री को बताया कि जिला पंचायत गाजीपुर का कार्यालय 100 वर्ष से अधिक पुराना है। यहां पर पुराने भवन को ध्‍वस्‍त कर पांच मंजिला कार्यालय 60 दुकानें और अंडर ग्राउंड पार्किंग का स्‍टीमेट पंचायती राज में विचाराधीन है। इसके अलावा जनपद के युवा खिलाडि़यों के लिए स्‍पोर्ट्स काम्‍प्‍लेक्‍स की अति आवश्‍यकता है। जनपद के सदर, सैदपुर, जखनियां, जंगीपुर, बाराचंवर, मुहम्‍मदाबाद, और जमानियां विधानसभा की दर्जनों सड़के जर्जर हो गयी हैं। जिसपर आयेदिन दुर्घटना हो रहा है जिससे जनधन की हानि हो रही है। सीएम योगी ने अध्‍यक्ष की बातें सुनकर उनका उत्‍साहवर्धन किया और कहा कि आपके सभी मांगे पूरी होंगी। आप पूरे उत्‍साह के साथ जिले व महिलाओं का विकास करें। सीएम योगी ने जनपद में घट रही राजनीतिक गतिविधियों पर भी सपना सिंह और पंकज सिंह चंचल से वार्ता किया। मुख्‍यमंत्री से जिला पंचायत अध्‍यक्ष की भेंट की खबर से जिले का सियासी पारा गरम हो गया है। भाजपा के साथ-साथ विपक्ष में भी सरगर्मी है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

छात्रवृत्ति एवं शुल्कप्रतिपूर्ति के लिए जारी हुई आवश्यक सूचना

गाजीपुर। शैक्षिक सत्र् 2023-24 में पिछड़ी जाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्कप्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत जिन शिक्षण संस्थाओ …