गाजीपुर। शम्मे हुसैनी इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कालेज व हास्पिटल रौजा शाह बरखुरदार निकट वीर अब्दुल हमीद सेतु गाजीपुर सम्बद्ध उत्तर प्रदेश मेडिकल फेकल्टी उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ मान्यता इंडियन नर्सिंग कौंसिल नई दिल्ली के प्रबंध निदेशक डा. मुहम्मद आजम कादरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार चिकित्सा शिक्षा को सुचारु रुप से विस्तार एवं जनमानस की सुविधाओं एवं कुशल छात्रों को डिप्लोमा के माध्यम से राज्य में रोजगार उपलब्ध कराने के प्रयास में पहली बार डिप्लोमा इन इमर्जेंसी एंड ट्रामा केयर टेक्निशियन तथा डिप्लोमा इन एनेस्थिसया एंड क्रिटीकल टेक्निशियन कोर्स और डिप्लोमा इन फिजियोथेरेपी का कोर्स प्रारंभ किया गया है। प्रत्येक कोर्स में 30-30 सीटों पर एडमिशन लिया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए 8707730221, 9453055541 पर संपर्क कर सकते हैं, या अधिक जानकारी के लिए www.shnursing.org/admission.html पर देख सकते हैं।
Home / ग़ाज़ीपुर / शम्मे हुसैनी इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कालेज व हास्पिटल में पैरामेडिकल के तीन कोर्स शुरु- डा. आजम कादरी
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
सेना जवान के लिए समूचा देश एक परिवार: लेफ्टिनेंट आई पी मौर्य
गाजीपुर। सेना के जवानों के लिए समूचा देश उनका एक परिवार व नागरिक परिजन के …