गाजीपुर। डा. शिवम यादव पत्नी सुरेंद्र सिंह यादव का चयन केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रयागराज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर वनस्पति विभाग में हुआ है। इसके पूर्व में डा. शिवम टीपीएस कालेज पटना पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थीं। डा. शिवम एडवोकेट बृजमंगल यादव निवासी बंशीबाजार गाजीपुर की पुत्री हैं। और शिवबच्चन सिंह यादव ग्राम गठिया की पुत्र बधु हैं। डा. शिवम यादव ने बीएचयू और गोमटे विश्विद्यालय फ्रैंकफर्ट जर्मनी से पीएचडी करने के बाद पहली बार 2019 में टीपीएस कालेज पटना में बिहार लोक सेवा आयोग से परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर बनीं। डा. शिवम यादव बीएससी और एमएससी में बीएचयू की गोल्ड मेडलिस्ट थीं।
