Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / नंदगंज मार्केट में झूलते बिजली के तारों से बड़ी दुर्घटना की संभावना

नंदगंज मार्केट में झूलते बिजली के तारों से बड़ी दुर्घटना की संभावना

गाजीपुर। नंदगंज मार्केट के संकट मोचन मंदिर के सामने जाने वाली गली के पास बिजली विभाग का  तार लटक रहा है। उसे बनाने वाला कोई भी नहीं है। मालूम हो कि इस कालोनी मे लग भग 20 घर है। लोग रोज सुबह शाम पूजा करने  डर -डर के आते हैं। तार लटकने से वहां के दुकानदार भी परेशान है। कभी चिड़िया तो कभी बंदर भी खुले लटके हुए तार से सट जाने से शार्ट सर्किट होता है। उसी कालोनी में ब्यूटी पार्लर भी होने की वजह से औरतें और लड़कियां भी आती जाती रहती है और बच्चे स्कूल भी जाते हैं। इस कारण और भी परेशानी हो रही हैं।ज्ञात हो कि आए दिन शार्ट सर्किट होता है। लोगो ने बताया कि प्राइवेट लाइन से हम लोग बनवाते हैं। आस पास के नागरिक ,दुकानदार व कालोनी में रहने वाली महिलाये -लड़कियों ने बिजली विभाग का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल तार सही कराने की मांग बिजली विभाग के अधिकारियों से की है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गहमर में गंगा नदी के तट पर मिला अज्ञात युवती का शव

गाजीपुर। गहमर कोतवाली क्षेत्र के बारा गांव स्थित मठिया के पास गंगा नदी के किनारे …